JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 पेपर 2 बीआर्क, बीप्लानिंग के लिए परीक्षा कल, दोपहर 3 बजे की परीक्षा के लिए 2 बजे तक पहुंचे एग्जाम सेंटर
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

JEE Main 2025 paper 2 for BArch, BPlanning Tomorrow: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 पेपर 2 बीआर्क, बीप्लानिंग के लिए परीक्षा का आयोजन कल यानी 30 जनवरी को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी जो शाम 6.30 बजे तक चलेगी. एनटीए ने जेईई मेन 30 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा के साथ ही जनवरी सत्र यानी सत्र 1 की परीक्षा खत्म हो जाएगी.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, Download Link
एनटीए द्वारा जेईई मेन पेपर 2 ए और 2 बी परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने पेपर 2 ए (2A) और पेपर 2 बी (2B) का विकल्प चुना है, उन्हें मैथमेटिक्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग टेस्ट या प्लानिंग बेस्ड प्रश्नों को हल करना होगा. बता कि पिछले साल जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा हुई थी, जिसमें लगभग 75000 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
जेईई मेन 2ए का पेपर बीआर्क के लिए होता है. इसमें फर्स्ट दो सेक्शन मैथमेटिक्स और एप्टीट्यूट टेस्ट होता है. यह सेक्शन सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होता है. वहीं ड्राइंग टेस्ट उम्मीदवारों को पेन और पेपर पर देना होता है. ड्राइंग टेस्ट ए4 साइज के पेपर पर देना होता है वहीं पेपर 2 बी सीबीटी मोड में.
जेईई मेन का बीआर्क और बी प्लानिंग के क्यूश्चन पेपर में मात्र 20 प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले वहीं पांच प्रश्न न्यूमेरिकल बेस्ड होते हैं. बीआर्क पेपर में ड्राइंग टेल्ट को छोड़कर सेक्शन ए और सेक्शन बी में निगेटिव मार्किंग है. जेईई मेन पेपर 2 ए के पार्ट 1 मैथमेटिक्स में 100 अंकों के लिए 25 प्रश्न, पार्ट 2 एप्टीट्यूट टेस्ट में 200 अंकों के लिए 50 प्रश्न और ड्राइंग टेस्ट में 100 अंकों के लिए दो प्रश्न होते हैं. जेईई मेन पेपर 2 ए परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए होती है. वहीं जेईई मेन पेपर 2 बी का पार्ट 1 मैथमेटिक्स से 100 अंकों के लिए 25 सवाल, पार्ट 2 एप्टीट्यूट टेस्ट में 200 अंकों के लिए 50 सवाल और पार्ट 3-प्लानिंग टेस्ट में 100 अंकों के लिए 25 सवाल होते हैं.
RELATED POSTS
View all