Budget 2025 : बजट में बिहार के किसानों लिए 4 बड़ी गुड न्यूज, जानिए वित्त मंत्री ने किया क्या ऐलान
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट (Budget 2025) पेश कर रही हैं. पेश किए जा रहे बजट में बिहार को वित्त मंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है. बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा. 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इससे 6500 और छात्रों को और शिक्षा मिलेगा. हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएंगी. इसके साथ ही आईआईटी पटना का विस्तार होगा.
बिहार को बजट से गुड न्यूज
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बिहार के लिए दूसरा बड़ा ऐलान भी किया है. खाद्य सेक्ट को खास बढ़ावा दिया जाएगा. पूर्वोदय योजना के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी और मैनेजमेंट भी बिहार में बनेगा. खाद्य प्रसंस्करण की ट्रेनिंगी भी जाएगी. साथ ही पटना एय़रपोर्ट का भी विस्तार होगा. वित्त मत्री के इन ऐलान को बिहार के लिए गुड न्यूज के तौर पर माना जा रहा है. बिहार में रोजगार की काफी कमी है, ऐसे में वित्त मंत्री की इस घोषणा से बिहार में नए अवसर पैदा होंगे.
बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है. इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है. हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं.”
बजट में ग्रोथ पर सरकार का फोकस
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने खर्च बढ़ाने पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम की अगुवाई में इकोनॉमी को गति देंगे. बजट में ग्रोथ पर सरकार का फोकस रहा है. साथ ही मिडिल क्लास को गतिमान करने की कोशिश रहा है. हमारा फोकस स्वास्थ्य रोजगार पर है. ये बजट छह परिवर्तनकारी सुधार करेगा. दस सालों में हमने बहुमुख विकास किया है. कर, बिजली, शहरी, खनन और कृषि सेक्टर में सुधार पर बजट का फोकस है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UCC: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़ों की सुरक्षा का क्या? नैनीताल HC ने उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
ICC चैंपियंस ट्रॉफी, ओपनिंग सेरेमनी: दीवार फांदकर घुसी पब्लिक, लोग बोले- स्टेडियम बनाने के चक्कर में गेट बनाना भूल गए
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
50 की उम्र में भी दिखना हैं जवां तो डाइट में शामिल कर लें इस हरे फल का सूप, हर कोई पूछेगा जवानी का राज
January 13, 2025 | by Deshvidesh News