Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का अंतिम दिन, मोबाइल, पर्स, बैग पर भी बैन, ड्राइंग के लिए पेंसिल, इरेजर और क्रेयॉन लेकर जाएं  

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का अंतिम दिन, मोबाइल, पर्स, बैग पर भी बैन, ड्राइंग के लिए पेंसिल, इरेजर और क्रेयॉन लेकर जाएं 

JEE Main 2025 Session 1 Exam: जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2025 की जनवरी सत्र की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू है. आज, 30 जनवरी जेईई मेन सत्र 1 (JEE Main 2025 session 1) का अंतिम दिन है. आज जेईई मेन पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा है, जो सिंगल शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एनटीए (NTA) ने दिशानिर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं. परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट को एडमिट कार्ड में बताए गए रिपोर्टिंग समय पर पहुंचना होगा, ताकि वे परीक्षा शुरू होने से पहले तलाशी सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर सकें. एग्जाम सेंटर के गेट के बंद हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में स्टूडेंट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं उम्मीदवारों को अपने पर्स, बैग, मोबाइल फोन, कलाई घड़ी, कान की बालियां, अन्य आभूषणों को पहन कर जाने की पूरी मनाही है. 

आज पेपर 2 की परीक्षा है, इसलिए बीआर्क के ड्राइंग टेस्ट-भाग III के लिए, अभ्यर्थी को अपना स्वयं का ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेंसिल, इरेज़र और रंगीन पेंसिल या क्रेयॉन लाना होगा. परीक्षा हॉल या कक्ष में रफ वर्क के लिए A4 साइज की खाली पेपर शीट उपलब्ध कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को ड्राइंग शीट पर वाटर कलर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. अभ्यर्थियों को प्रत्येक शीट के ऊपर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा और परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले शीट को निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा.

वहीं एंट्री के समय बायोमेट्रिक उपस्थिति और तलाशी के अलावा, यदि कोई अभ्यर्थी बायो-ब्रेक/शौचालय के लिए जाता है, तो उसे अनिवार्य तलाशी और बायोमेट्रिक्स से दोबारा गुजरना होगा. चुंकि परीक्षा सीबीटी मोड में भी है, इसलिए अभ्यर्थियों को खुद को परिचित करना जरूरी है.

परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्टूडेंट के इंस्ट्रूमेंट, जियोमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री), खाद्य पदार्थ और पानी (ढीले या पैक किए हुए), मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों सहित किसी भी प्रकार की घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक आइटमों को ले जाने की अनुमति नहीं है.

एनटीए ने जेईई मेन 30 जनवरी को होने वाले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट निकालना होगा. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड की प्रिंटेट कॉपी के साथ वैलिड फोटो आईडी, जेईई मेन आवेदन पत्र में उपयोग की गई फोटो की प्रतियां को लेकर जाना होगा. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp