NEET 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में सिंगल शिफ्ट में होगी, Latest Updates
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

NEET UG 2025 Exam Mode: नीट परीक्षा देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, लेकिन पिछले साल इस परीक्षा को लेकर देशभर में खूब बवाल मचा, जगह-जगह प्रदर्शन हुए और नीट पेपर लीक और रिजल्ट को लेकर लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंच गएं. कुछ लोगों ने नीट 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग की तो कुछ ने इसके रिजल्ट पर सवाल उठाएं तो कुछ ने नीट परीक्षा मोड को बदलने की मांग की. इसके बाद सरकार द्वारा एनटीए की बैठकें हुईं, कमेटियां बनाई गईं, मंत्रालय के साथ एनएमसी और एमसीसी की बैठकें हुईं. अब जाकर सरकार ने यह निर्णय लिया है कि नीट परीक्षा पेन और पेपर मोड में सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी.
नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा. एनटीए ने अपने नोटिस में कहा कि नीट यूजी 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिस में कहा गया कि नीट यूजी सभी मेडिकल संस्थानों में- बीएएमएस (BAMS), बीयूएमएस (BUMS) और बीएसएमएस (BSMS) पाठ्यक्रमों में बैचलर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है. नीट यूजी राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी लागू होगा.
Delhi Nursery Admissions 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की फर्स्ट लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक
इसके अतिरिक्त एमएनएस (Military Nursing Service) के इच्छुक उम्मीदवार जो वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों की बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं, उनके लिए नीट यूजी पास करना आवश्यक है. नीट यूजी स्कोर के जरिए उम्मीदवारों को चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग किया जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
GATE 2025 आंसर-की आज, रिस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर पीडीएफ भी होगा जारी अपडेट्स
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
हृदय की मांसपेशियों में भी मौजूद होते हैं ‘मीठे स्वाद’ के रिसेप्टर्स : अध्ययन
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
सही सुना आपने! Guess और Fossil की घड़ियां हो गई हैं सस्ती, बार-बार नहीं मिलेगा इन्हें खरीदने का मौका
February 19, 2025 | by Deshvidesh News