Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

JAC Exam Postpone: 14 जनवरी की परीक्षा पोस्टपोन, इस नए शेड्यूल पर होगा एग्जाम 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

JAC Exam Postpone: 14 जनवरी की परीक्षा पोस्टपोन, इस नए शेड्यूल पर होगा एग्जाम

JAC Exam Postpone: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 14 फरवरी को होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एग्जाम पोस्टपोन को लेकर जैक ने नोटिस भी जारी किया है. जारी नोटिस के मुताबिक, 14 फरवरी को  खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा होनी थी, जिसे अब 4 मार्च को किया जाएगा. वहीं 12वीं की साइंस और कॉमर्स के परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य कोर विषय हिन्दी ए और अंग्रेजी ए की परीक्षा होनी थी दूसरी पाली में होनी थी, अब 4 मार्च को दूसरी पाली में होगी
 
तैयारी करने  के लिए मिल गया एक्स्ट्रा टाइम

जैक ने नोटिस में बताया कि झारखंड सरकार की ओर से शब-ए-बारात के लिए इस दिन छुट्टी की घोषणा की है.परीक्षा को री-शेड्यूल किया गया है. इस एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जैक का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. स्टूडेंट्स को तैयारी करने के लिए एक्स्ट्रा समय भी मिल गया है. वे अपनी तैयारी और भी बेहतर कर सकते हैं. जैक की परीक्षा पूरे राज्य भर में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. 

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam से पहले अगर मन में उठ रहे कई सवाल तो न हों परेशान, यहां मिलेंगे आपके हर सवालों के जवाब

इतने लाख स्टूडेंट्स दे रहे हैं परीक्षा

जैक बोर्ड परीक्षा के लिए 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जैक 10वीं, 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से चल रही है.परीक्षा समाप्त होने के महीने भर के अंदर रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें-UPSC भारतीय आर्थिक सेवा और सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, 47 रिक्तियां, 4 मार्च तक अप्लाई करें

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp