मोनालिसा की पहली स्टेज परफॉर्मेंस, डांस शुरू करने से पहले बोलीं आई लव यू….
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक सिंपल लड़की से मोनालिसा अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गई हैं और एक पॉपुलर पर्सनैलिटी के रूप में उभरी हैं. उनकी पॉपुलैरिटी ने कई लोगों को हैरान और इंस्पायर किया है. मोनालिसा को अचानक मिले फेम ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिलाने में भी मदद की. अपनी फिल्म के लिए चर्चा में आने के अलावा मोनालिसा ने इस महीने की शुरुआत में केरल में एक कार्यक्रम में बुलाए जाने पर भी लोगों का ध्यान खींचा.
अब वह एक बार फिर अपनी पब्लिक अपीयरेंस ने लोगों के बीच चर्चा में हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर मोनालिसा भोसले को नेपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए मेहमान के तौर पर बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में मोनालिसा ने बड़ी संख्या में आए हुए लोगों से बात की. उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों के सामने अपने डांस मूव्स भी दिखाए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी मौलापुर नेपाल महाशिवरात्रि महोत्सव लाइव स्टेज परफॉर्मेंस 2025. मोनालिसा भोसले 08.”
कमेंट्स में लोगों ने तुरंत वीडियो पर अपने रिएक्शन शेयर किए. एक शख्स ने लिखा, “बहुत अच्छा, इसे जारी रखो.” एक ने कमेंट किया, “आप फुल कॉन्फिडेंट के?? साथ बोला करो डरने की कोई जरूरी नहीं है, शुभकामनाएं.” एक ने कमेंट में लिखा है, “बहुत अच्छा लोगा ❤️मोनालिसा. कामयाबी आप की कदम चूमेगी…एक दिन.” एक यूजर ने कमेंट किया, “दीदी को ऐसे ही सपोर्ट करना चाहिए.”
इस दौरान उनके साथ डायरेक्शन सनोज मिश्रा भी थे. सनोज जिन्होंने मोनालिसा के साथ एक फिल्म साइन की है – ने अपने किरदार के बारे में डिटेल से बात की थी. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा, “मोनालिसा एक लोअर मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह खानाबदोश हैं और उनका परिवार अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मालाएं बेचकर घूमता है. उनका किरदार मणिपुर के एक रिटायर सेना के जवान की बेटी की है जो सेना में शामिल होना चाहती है. यह उसका सपना है. अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे किस तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है. उसे किन संघर्षों का सामना करना पड़ता है और वह कैसे अपने सपने को पूरा करने में सक्षम होती है, यही सब फिल्म के बारे में है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एक क्रिएटर ने अंडे की तरह बनाई स्क्रैबल ब्राउनी, वीडयो देख इंप्रेस हुआ इंटरनेट
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
मिलिए उस एक्टर से जिसे शोले में रोल के लिए पैसा नहीं, मिला था फ्रिज, छोटी उम्र में ही जीत लिया था नेशनल अवॉर्ड
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
अपनों-सा प्यार, गले लगाकर दुलार… रेखा का सुषमा से था अलग ही नाता; बहुत कुछ कहती है ये तस्वीर
February 19, 2025 | by Deshvidesh News