India’s Got Latent से विवादों में अपूर्वा मखीजा, पुलिस ने पूछे सवाल; क्या रणवीर इलाहाबादिया का भी आएगा नंबर
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

- विवादों में India’s Got Latent शो: कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो India’s Got Latent अपने कंटेंट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. अबकी बार तो इस शो ने ऐसी हदें पार की कि लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. शो में यूट्यूबर और पोडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने जो कुछ बोला, उस पर पूरे इंडिया में हंगामा मचा हुआ है.
- पुलिस ने अपूर्वा मखीजा को बुलाया: अब इस मामले में एक्शन हो रहा है. रणवीर के अलावा इस शो के पैनल पर सोशल मीडिया इनफ्लूएंजर और अपूर्वा मखीजा नाम की लड़की भी थी, जिसके भद्दे कमेंट्स पर भी लोग गुस्से से तिलमिलाएं हुए हैं. अब इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने अपूर्वा मखीजा को भी बुलाया है.
- पुलिस की अपूर्वा से पूछताछ: अपूर्वा मखीजा मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी. इस दौरान उनका वकील भी उनके साथ दिखाई दिए. पुलिस ने अपूर्वा को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य द्वारा कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया.
- शो के निर्माता को भी भेजा नोटिस: आयोग ने इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है. एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है.
- एनसीडब्ल्यू ने क्या बताया: एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘ये टिप्पणियां, जिनसे व्यापक सार्वजनिक आक्रोश उत्पन्न हुआ है, प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान और गरिमा का उल्लंघन करती हैं, विशेषकर ऐसे समाज में जो समानता और सम्मान को बढ़ावा देता है. इस चिंता के मद्देनजर एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर के निर्देश पर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी पर चर्चा करने के लिए सुनवाई निर्धारित की गई है.’
- 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद मामले में FIR दर्ज हुई है. समय रैना, बलराज घई और अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने FIR दर्ज की है. सूत्रों ने बताया की FIR इस शो के पब्लिश हिस्से को देखने के बाद दर्ज की गई. यह FIR IT की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत दर्ज की गई. यह FIR 30 लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज की गई.
- रणवीर पर फूटा लोगों का गुस्सा: बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबदिया ने अपनी टिप्पणी के माफी मांगी है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर मामला दर्ज किया.
- रणवीर के घर पहुंची थी पुलिस: मुंबई पुलिस इस मामले की जांच BNSS की धारा 173(3)(1) के तहत कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इस धारा के तहत पुलिस को 14 दिनों के भीतर जांच खत्म कर आगे की लीगल करवाई करनी होगी. मुंबई पुलिस की एक टीम रणवीर के घर भी पहुंची थी. साथ ही आशीष चंचलानी के वकील भी खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.
- संसदीय समिति आईटी सचिव को बुलाएगी: रणबीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर संसदीय समिति भी एक्शन में आ चुकी है. जानकारी के मुताबिक कंटेंट प्रसारण वाले प्लेटफॉर्म पर एक्शन होगा. आईटी मामलों की संसदीय समिति आईटी सचिव को बुलाएगी. रणबीर इलाहाबादी के वीडियो पर संसदीय समिति सूचना प्रसारण सचिव को बुलाएगी. रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो भी यूट्यूब से हटा दिया गया है.
- यूट्यूब ने हटाया विवादित वीडियो: सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस भेजा था और इस वीडियो को हटाने को कहा था. जिसके बाद यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए इसे हटा दिया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने के लिए कहा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive: विकसित देश बनने के लिए भारत को सफर कितना लंबा? 23 साल में क्या-क्या करना होगा हासिल
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
एमएलएम के जाल में फंसे लोगों की जिंदगी को दिखाएगी द नेटवर्कर, ये कलाकार आएंगे नजर
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद आया पूजा भट्ट का रिएक्शन, उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल!
January 16, 2025 | by Deshvidesh News