Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद आया पूजा भट्ट का रिएक्शन, उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल! 

January 16, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद आया पूजा भट्ट का रिएक्शन, उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल!

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया गया. इसके बाद घायल एक्टर को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अभी तक 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जबकि सेलेब्स और फैंस का नियम और कानून पर गुस्सा सामने आ रहा है. इसी बीच एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने रिएक्शन देते हुए एक्स पर लिखा, कानून और व्यवस्था. हमारे पास कानून हैं… लेकिन व्यवस्था का क्या. 

अन्य ट्वीट में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी सेफ्टी पर सवाल उठाते हुए आगे लिखा, क्या इस अराजकता को रोका जा सकता है @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है. शहर और खासकर उपनगरों की रानी, ​​पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. कृपया ध्यान दें @ShelarAshish @mieknathshinde @AjitPawarSpeaks @Dev_Fadnavis. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp