India vs Pakistan: 5 करोड़ या 10 करोड़ नहीं, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर इतने करोड़ लोग एक साथ देख रहे हैं भारत-पाक मैच
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

पूरे देश की नजरें इस वक्त इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच पर टिकी हैं. टीवी पर तो दर्शक देख ही रहे हैं ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी इसे देखने वालों की भारी तादाद है. इस हाई वोल्टेज मैच के लिए इतनी दीवानगी कोई नई बात नहीं. सड़कों पर सन्नाटा है लोग अपने टीवी और मोबाइल की स्क्रीन पर नजरें टिकाए बैठे हैं. अगर फिलहाल जियो हॉटस्टार पर इस मैच को लाइ देख रहे दर्शकों की बात करें तो 5 बजकर 2 मिनट पर इस मैच को जियो हॉटस्टार पर लाइव देखने वालों की संख्या 22.9 करोड़ है. जी हां करोड़ों की संख्या में लोग इस मैच को ओटीटी पर लाइव देख रहे हैं. हो सकता है कि जब आप जियो हॉटस्टार खोलें तब नंबर इससे ज्यादा हो क्योंकि आज के दिन कम होने का तो सवाल ही नहीं बनता. खबर लिखते लिखते ही नंबर 23 करोड़ हो चुका है. अगर हम हम सेकेंड इस खबर को अपडेट करें तो समझिए हर सेकेंड एक नया आंकड़ा मिल सकता है.
बात करें मैच की तो शुरुआत मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से हुई जिसने दर्शकों को थोड़ा निराश किया लेकिन हार्दिक पांड्या ने आते ही 2 विकेट चटकाए और पूरा माहौल सेट कर दिया. ये दो विकेट जाते ही जनता में थोड़ा जोश आया लेकिन अब तीसरे विकेट के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. 5 बजकर 5 मिनट की अपडेट की बात करें तो रन 151 हो चुके हैं और विकेट केवल तीन बाहर हुए हैं. उम्मीद है कि गेंदबाज थोड़ा पेस पकड़ें और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्दी जल्दी पवेलियन की राह दिखाएं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बालों में मेहंदी अप्लाई करने से पहले जान लीजिए ये 5 जरूरी बातें
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
आग से बचने को कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला : प्वाइंटर्स में समझिए कैसे एक अफवाह ने निगली जिंदगियां
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
India’s GDP Growth Forecast 2025: IMF Predicts 6.8% Growth Amid Global Slowdown
March 31, 2025 | by Deshvidesh News