Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ये उचित नहीं… बजट से पहले अखिलेश यादव पर क्यों भड़के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला? 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

ये उचित नहीं… बजट से पहले अखिलेश यादव पर क्यों भड़के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में आम बजट पेश करने से पहले कुछ ऐसा हुआ जो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भड़क गए. दरअसल वित्त मंत्री के बजट पेश करने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. अखिलेश यादव भी इस हंगामे में शामिल थे. अखिलेश के इस रवैये पर ओम बिरला भड़क गए.

ओम बिरला ने सपा अध्यक्ष को बजट की परंपरा याद दिलाते हुए कहा कि कभी भी बजट भाषण में ऐसा नहीं हुआ. ये उचित नहीं है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश जी, मैं आपको मौका दूंगा, लेकिन इस तरह से हंगामा मत करिए. निर्मला सीतारमण बजट भाषण के लिए तैयार थीं लेकिन शायद विपक्ष उनसे पहले अपनी बात रखना चाहता था, जिस वजह से उसने हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे में अखिलेश यादव भी शामिल थे.

अखिलेश पर क्यों भड़के ओम बिरला

अखिलेश ने संसद भवन में जाने से पहले साफ-साफ कहा था कि वह सदन में महाकुंभ में मची भगदड़ के मामले को उठाएंगे. शायद विपक्ष उसी की मांग कर रहा था, जिससे बजट भाषण में बाधा उत्पन्न हो रही थी. इसी दौरान लोकसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भड़क गए.उन्होंने साफ-साफ कहा कि ये सही नहीं है. उनको अपनी बात रखने के लिए मौका मिलेगा, अभी बजट भाषण को बाधित न करें.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp