ये उचित नहीं… बजट से पहले अखिलेश यादव पर क्यों भड़के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला?
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में आम बजट पेश करने से पहले कुछ ऐसा हुआ जो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भड़क गए. दरअसल वित्त मंत्री के बजट पेश करने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. अखिलेश यादव भी इस हंगामे में शामिल थे. अखिलेश के इस रवैये पर ओम बिरला भड़क गए.
ओम बिरला ने सपा अध्यक्ष को बजट की परंपरा याद दिलाते हुए कहा कि कभी भी बजट भाषण में ऐसा नहीं हुआ. ये उचित नहीं है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश जी, मैं आपको मौका दूंगा, लेकिन इस तरह से हंगामा मत करिए. निर्मला सीतारमण बजट भाषण के लिए तैयार थीं लेकिन शायद विपक्ष उनसे पहले अपनी बात रखना चाहता था, जिस वजह से उसने हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे में अखिलेश यादव भी शामिल थे.
अखिलेश पर क्यों भड़के ओम बिरला
अखिलेश ने संसद भवन में जाने से पहले साफ-साफ कहा था कि वह सदन में महाकुंभ में मची भगदड़ के मामले को उठाएंगे. शायद विपक्ष उसी की मांग कर रहा था, जिससे बजट भाषण में बाधा उत्पन्न हो रही थी. इसी दौरान लोकसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भड़क गए.उन्होंने साफ-साफ कहा कि ये सही नहीं है. उनको अपनी बात रखने के लिए मौका मिलेगा, अभी बजट भाषण को बाधित न करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
World Top 5: ईरान की सर्वोच्च अदालत में गोलीबारी, दो जजों की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
इन ट्रिक्स से करें पता की आपके नारियल में कितना पानी है और कितनी मलाई?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ के करियर को चमकाने वाली रेस के लिए नवाब साहब नहीं थे पहली पसंद, इस सुपरस्टार को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर
February 11, 2025 | by Deshvidesh News