Holi: कहानी उस गांव की जहां से हुई थी होली की शुरुआत, 5000 साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

Holi 2025: रंग और खुशियों का त्योहार होली करीब आते ही फिजाओं में फगुआ की गूंज सुनाई देने लगी है. गांव-कस्बों में लोग होली की तैयारी में जुट गए हैं. होली इस बार 14 मार्च को है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. होली की कहानी तो आपने सुनी ही होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली की शुरुआत कहां से हुई थी. आज वहां के हालात क्या हैं. आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में. होली का इतिहास बहुत पुराना है और इसे लेकर पौराणिक कथाएं भी बहुत दिलचस्प हैं. इस त्योहार की कहानी भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार से जुड़ी है. भगवान विष्णु के अन्नय भक्त प्रह्लाद को बचाने की कहानी होली से जुड़ती है. लेकिन नृसिंह अवतार के समय की ये जगह अभी कहां है, वहां अभी के हालात क्या है.यह बहुत कम जानते हैं.
होली की शुरुआत उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर से हुई थी. हरदोई के ककेड़ी गांव का 5000 साल से भी पुराना नृसिंह भगवान मंदिर, प्रहलाद घाट, हिरण्यकश्यप के महल का खंडहर, आज भी इसकी गवाही दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का पुराना नाम हरिद्रोही था. यह हिरण्यकश्यप की राजधानी थी.
भगवान विष्णु का कट्टर शत्रु था हिरण्यकश्यप
हिरण्यकश्यप एक राक्षस था और वह भगवान विष्णु का कट्टर शत्रु था. पौराणिक कथाओं के अनुसार हिरण्यकश्यप ने भगवान विष्णु के खिलाफ कई जुल्म किए थे और भगवान से बदला लेने के लिए उसने कई साजिशें रचीं थीं. हिरण्यकश्यप के बेटे प्रहलाद ने भगवान विष्णु की भक्ति में अपना जीवन समर्पित किया, जो उसके पिता को बिल्कुल पसंद नहीं आता था. हिरण्यकश्यप ने कई बार प्रहलाद को मारने की कोशिश की, लेकिन भगवान की कृपा से वह हर बार बच जाता था.
विष्णु के माया से होलिका हुई भष्म, प्रहलाद बच गए
एक दिन हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका से प्रहलाद को मारने के लिए कहा. होलिका को भगवान से यह वरदान प्राप्त था कि जब वह आग में बैठती थी, तो वह जलती नहीं थी. इसलिए होलिका ने प्रहलाद को अपनी गोदी में लेकर आग में बैठने का प्रयास किया. लेकिन भगवान विष्णु की माया के अनुसार, होलिका जलकर भस्म हो गई, जबकि प्रहलाद बच गया.
यह घटना होली के त्योहार की उत्पत्ति का कारण बनी. हरदोई के लोग इस घटना के बाद बहुत खुश हुए और उन्होंने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खुशी मनाई, तभी से होली का त्योहार मनाने की परंपरा शुरू हुई.
र के उच्चारण पर रोक, आज भी दिखता है असर
हिरण्यकश्यप ने अपनी राजधानी में राक्षसों का शासन स्थापित किया था, और उसने नगरवासियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे. उसने राक्षसों के नाम से “र” अक्षर के उच्चारण पर भी रोक लगा दी थी. हिरण्यकश्यप के “र” शब्द के उच्चारण पर रोक लगाने का प्रभाव आज भी यहां के लोगों की जुबान पर साफ देखने को मिलता है. यहां के बुजुर्ग आज भी हरदोई को ‘हद्दोई’, मिर्चा को ‘मिच्चा’ जैसे शब्दों से उच्चारित करते हैं. कहा जाता है यह हिरण्यकश्यप के “र” शब्द उच्चारण पर लगा प्रभाव ही है. जिसका प्रभाव आज तक बना हुआ है.
इसी कारण हरदोई का नाम पहले हरिद्रोही रखा गया था. धीरे-धीरे समय के साथ हरिद्रोही नाम बदलकर हरदोई हो गया. इस स्थान पर आज भी हिरण्यकश्यप के महल के खंडहर और प्रहलाद घाट मौजूद हैं, जो इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी हैं.
हरदोई से होली की शुरुआत के बारे में ग्रंथों में लिखे हैं तथ्य
होली की शुरुआत हरदोई से होने की बात धार्मिक ग्रंथों और हरदोई गजेटियर में भी उल्लेखित है. हरदोई में भगवान विष्णु ने दो बार अवतार लिया था – पहला अवतार नरसिंह रूप में और दूसरा अवतार वामन रूप में. नरसिंह रूप में भगवान ने हिरण्यकश्यप का वध किया था और उसके बाद इस स्थान पर प्रहलाद की रक्षा की थी. इस घटना को याद करते हुए हरदोई में हर साल होली मनाई जाती है.

हरदोई के केकड़ी गांव में आज भी नृसिंह भगवान का मंदिर
हरदोई के सांडी ब्लाक के ककेड़ी गांव में इस ऐतिहासिकता का प्रतीक नृसिंह भगवान का मंदिर इस बात का प्रतीक बना हजारों साल से आज भी गवाही दे रहा है. स्थानीय लोगों और इतिहासकारों की मानें तो यह मंदिर 5000 साल से भी ज्यादा पुराना है. ककेड़ी गांव के इस मंदिर में भगवान नृसिंह की मूर्ति है. इसकी गवाही इसकी तमाम मूर्तियां और उनके कार्बन की उम्र देती है. हालांकि ककेड़ी गांव के मंदिर का समय-समय पर जीर्णोद्धार होता रहा है. इस गांव के लोग इसी ककेड़ी गांव के नृसिंह भगवान के मंदिर जाकर रंग लगाकर होली की शुरुआत करते हैं.
हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को मारने की कई बार की थी कोशिश
पौराणिक कथाओं में यह भी बताया गया है कि भगवान विष्णु के भक्त प्रहलाद का जीवन बहुत कठिनाइयों से भरा हुआ था. हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को कई बार मारने की कोशिश की, लेकिन हर बार भगवान की कृपा से प्रहलाद बच जाता था. होलिका के आग में जलकर मरने के बाद, भक्त प्रहलाद ने अपनी निष्ठा और भगवान के प्रति अपनी भक्ति को बनाए रखा, और इस तरह से होली का पर्व एक नई धारा के रूप में शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें – होली पर लगने वाला है चंद्र ग्रहण, जानिए क्या होगा असर और भारत में आएगा नजर
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत के डायमंड सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार, सरकार ने लॉन्च की ‘डायमंड इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन’ स्कीम
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
बेटी के भविष्य के लिए ऑटो चलाने वाली दिल्ली की महिला ड्राइवर ने इंटरनेट पर जीता लोगों का दिल
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
देरी से दायर अपीलों पर सुप्रीम कोर्ट की MP सरकार को फटकार; विधि सचिव पेश हुए; कलेक्टर भी तलब
February 14, 2025 | by Deshvidesh News