High Blood Pressure के मरीजों को क्या खाना चाहिए क्या नहीं? हमेशा कंट्रोल में रहेगा हाई ब्लड प्रेशर
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

आज के समय में लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिसकी वजह से अमूमन लोग हाई बीपी और लो बीपी की समस्या के शिकार हो जाते हैं. हाई बीपी की समस्या होने पर लोगों को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है. अगर इसका समय रहते ख्याल नहीं क्या गया और यह कंट्रोल से बाहर हो गया तो इसकी वजह से हार्ट प्रॉब्लम, किडनी संबंधी बीमारियां और स्ट्रोक के होने का खतरा बढ़ जाता है. बता दें कि इसको कंट्रोल करने के लिए आप दवाइयों की मदद ले सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर के इसे कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि हाई बीपी के मरीजों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.
हाइपरटेंशन/हाई बीपी के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए ( High Blood Pressure Patients Should not Eat these Foods)
प्रोसेस्ड फूड
हाइपरटेंशन के मरीजों को प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसे में नमक का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए. ज्यादा नमक वाली चीजों का सेवन जैसे बाजार में मिलने वाले चिप्स, नमकीन और पैकेज्ड स्नैक्स खाने से इसकी समस्या बढ़ सकती है. बाहर मिलने वाले फूड आइटम्स में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए यह हाई बीपी की समस्या को बढ़ा सकता है. इसके साथ ही हाइपरटेंशन के मरीजों को सॉफ्ट ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक भी नहीं पीना चाहिए.
ज्यादा नमक
हाइपरटेंशन के मरीजों को ज्यादा नमक का सेवन करने से बचना चाहिए. नमक का ज्यादा सेवन हाई बीपी के लिए खतरनाक हो सकता है. नमक में सोडियम अधिक होता है, जो ब्लड प्रशेर को तेजी से बढ़ा देता है. इसलिए इन मरीजों को नमक का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.
चीनी
हाइपरटेंशन के मरीजों को ज्यादा मीठा खाने से भी परहेज करना चाहिए. मीठा से शुगर लेवल तेजी से बढ़ने लगता है. जिससे आपका वजन बढ़ता है और यह दिल पर अधिक भार डालता है.
चाय और कॉफी
हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. कैफीन ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है.
हाइपरटेंशन की मरीजों को क्या खाना चाहिए?
45 में भी दिखना है 25 का तो हफ्ते में 3 दिनों तक पी लीजिए पपीते के पत्तों का रस
हाइपरटेंशन की मरीजों को अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए. आज के समय में युवा इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं. आज के समय में युवाओं का खानपान और लाइफस्टाइल पूरी तरह से बिगड़ता जा रहा है जिस वजह से वो इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. आइए जानते हैं कि हाई बीपी के मरीजों को क्या खाना चाहिए जिससे बीपी कंट्रोल में रखने में मदद मिल सकती है.
फल और सब्जियां
हाई बीपी के मरीजों को अपनी डाइट में फल और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए. जैसे संतरा, तरबूज, केला और पपीता जैसे फलों में पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है. वहीं, हरी सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकोली, गाजर, और बीन्स में मिनरल्स पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने में मदद करता है.
साबुत अनाज
हाइपरटेंशन की मरीजों के लिए साबुत अनाज का सेवन भी फायदेमंद माना जाता है. ऐसे मरीजों को अपनी डाइट में ओट्स, ब्राउन राइस, मसूर, मूंग, चने की दाल और साबुत अनाज का सेवन करना चाहिए. ये फाइबर से भरपूर होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है.
हेल्दी फैट
हाई बीपी के मरीजों को अपनी डाइट में हेल्दी फैट वाली चीजों का सेवन करना चाहिए. जैसे अखरोट, बादाम, और अलसी के बीज और सीड्स का उपयोग करना चाहिए.
क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भनिरोधन के बेस्ट तरीके…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ 2025: भगदड़ से लेकर श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने तक…पढ़ें प्रयागराज में अब तक क्या क्या हुआ
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
त्वचा को जवां बनाने का काम करते हैं ये 3 तेल, रोजाना चेहरे पर एक बार लगा सकते हैं इन्हें
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
नए इनकम टैक्स बिल से Tax सिस्टम होगा आसान, टैक्सपेयर्स की परेशानी घटेगी: आयकर विभाग
February 14, 2025 | by Deshvidesh News