Happy Valentine’s Day 2025: दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु जहां भी हैं, पार्टनर के साथ इन 5 इवेंट्स में शामिल होकर मनाएं वैलेंटाइंस डे
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Happy Valentine Day 2025: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे मनाया जाता है. यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कुछ कपल पार्टी करना पसंद करते हैं, तो किसी को अकेले घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना पसंद होता है. ऐसे में अगर आप दिल्ली एनसीआर, नोएडा, मुंबई या बेंगलुरु चारों में से किसी भी मेट्रो सिटी में रहते हैं और अपने वैलेंटाइंस डे को और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं हर जगह के बड़े इवेंट्स (Valentine’s Day Events) जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट करने जा सकते हैं.
वैलेंटाइंस डे पर मुंबई में होने वाले पांच बड़े इवेंट्स
- अगर आप मुंबई (Mumbai) में रहते हैं और अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आप विवि पूलसाइड रेस्तरां में रोमांटिक पूल साइड डिनर अरेंज कर सकते हैं. यह रेस्टोरेंट मुंबई ठाणे में है.
- कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं तो थ्रेड्स ऑफ लव-शिप्स के एक इवेंट में शामिल हो सकते हैं, जो 14 फरवरी को शाम 7:00 बजे से है.
- वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए आप m2m में एक जादुई और रोमांस से भरपूर क्रूज राइड पर जा सकते हैं. मुंबई की यह फेरी शाम 5:15 बजे से लेकर 8:15 बजे तक के लिए बुक की जा सकती है.
- मुंबई में 7 से 28 फरवरी तक बांद्रा के डोरैंगोस कैफे में एक्सक्लूसिव कपल पॉटरी वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही है जो आपके वैलेंटाइन इवेंट को स्पेशल बना देगी.
- 8 से 22 फरवरी तक क्लैप टैटू स्टूडियो में साल्सा वर्कशॉप का आयोजन भी किया जा रहा है जहां पर 16 साल से लेकर 70 साल के लोग अपने पार्टनर के साथ आकर वैलेंटाइन डे को और स्पेशल बना सकते हैं.
दिल्ली एनसीआर में वैलेंटाइन पर होने वाले पांच बड़े इवेंट्स
- अगर आप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रहते हैं तो आप वैलेंटाइन डे पर जोन कनेक्ट, साकेत, नई दिल्ली के इवेंट में शामिल हो सकते हैं, जहां पर वैलेंटाइन डे पर स्पेशल दिल धड़कने दो इवेंट का आयोजन किया जा रहा है.
- इसके अलावा दिल्ली में कई जगह इम्परफेक्टो में ओपन लव इवेंट का लुत्फ भी पार्टनर संग उठा सकते हैं.
- दिल्ली के इंदिरा गांधी एरीना में वैलेंटाइंस डे के मौके पर महफिल ए सरताज सजाई जाएगी, जहां पर आप रोमांटिक कव्वाली और गानों का लुत्फ उठा सकते हैं.
- दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पापोन का लाइव कोंसर्ट होने वाला है जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं.
नोएडा में वैलेंटाइंस डे पर होने वाले इवेंट
- दिल्ली के आसपास अगर आप नोएडा में रहते हैं तो यहां के बिग बॉयज लाउंज में वैलेंटाइंस डे पर रॉयल वैलेंटाइन ईव में शामिल हो सकते हैं.
- बेकल कैफे ग्रेटर नोएडा में 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डेट नाइट गाला डिनर भी ऑर्गेनाइज किया गया है.
-
इसके अलावा नोएडा के एफ बार और लाउंज में वैलेंटाइंस डे के मौके पर रोमांस से भरपूर शाम आप बिता सकते हैं.
बेंगलुरु में वैलेंटाइन डे पर होने वाले इवेंट्स
- अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और यहां पर अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइंस डे के एक्सपीरियंस को और बेहतर करना चाहते हैं तो आप लव नेस्ट वैलेंटाइन स्पेशल इवेंट में शामिल हो सकते हैं जो सिल्वर ओक रिजॉर्ट, बेंगलुरु-डोड्डाबल्लापुर रोड पर आयोजित किया जाएगा.
- अगर आपको बॉलीवुड नाइट (Bollywood Night) एंजॉय करना पसंद हैं तो आप टिल्ट गैस्ट्रो पब में वैलेंटाइन स्पेशल बॉलीवुड नाइट में अपने पार्टनर के साथ शामिल हो सकते हैं.
- वैलेंटाइंस डे पर आप लाइव म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो बेंगलुरु के हार्ड रॉक कैफे में वैलेंटाइंस डे स्पेशल फीट नीथुशा लाइव होगा.
- वैलेंटाइंस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ बेंगलुरु के किसी मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जा सकते हैं, डेट नाइट पर जा सकते हैं या घर पर ही कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ पहुंची प्रियंका चोपड़ा की मां, गंगा किनारे हाथ जोड़े दिए मधु चोपड़ा ने पोज, बोलीं- ‘हर-हर गंगे’
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला मातर दोषी करार, चाकू से किए थे 15 वार
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
विमान रखरखाव, मरम्मत और संरक्षण राजस्व अगले वित्त वर्ष में 50% बढ़ने की उम्मीद : CRISIL
January 27, 2025 | by Deshvidesh News