Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

स्टेज पर पहुंच कर ससुर जी ने बीच में ही रोक दी सगाई..फिर कहानी में आया ऐसा ट्विस्ट कि देखते ही रह गए लोग 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

स्टेज पर पहुंच कर ससुर जी ने बीच में ही रोक दी सगाई..फिर कहानी में आया ऐसा ट्विस्ट कि देखते ही रह गए लोग

शादी-ब्याह में जब तक डांस का तड़का न लगे तो हर फंक्शन का मजा फीका सा लगता है. इन दिनों सगाई से लेकर शादी तक के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन का डांस वीडियो धूम मचाता है तो कभी बहन-भाभी या माता-पिता का इमोशनल परफॉर्मेंस चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक कपल के सगाई के दौरान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह लड़के के ससुर जी हैं. दरअसल, स्टेज पर मौजूद ससुर जी बीच में ही सगाई रोक देते हैं, लेकिन अगले ही पल प्लॉट में जबरदस्त ट्विस्ट आता है. सगाई हो पाती है या नहीं और कहानी में आखिरकार कौन सा ट्विस्ट आया, यह जानना चाहते हैं तो आपको वायरल वीडियो देखना होगा.

ससुर जी ने रोक दी सगाई

वायरल वीडियो में लड़का अपने घुटने पर बैठा हुआ दिखाई देता है. जैसे ही वह अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनाने वाला होता है कि बीच में ससुर जी आ जाते हैं और लड़की को लेकर स्टेज से उतरने लगते हैं, तभी सीरियस माहौल में मजेदार ट्विस्ट आता है. डीजे गोविंदा का पॉपुलर सॉन्ग ‘सुनो ससुर जी’ बजाता है और फिर ससुर जी और दामाद की यह जोड़ी गाने पर ऐसा परफॉर्म करते हैं कि, देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. इस मजेदार ट्विस्ट को देखकर एंकर भी चौंक जाती है. साथ ही मंगेतर के साथ लड़की के डांस मूव्स परफॉर्मेंस को और भी मजेदार बना देती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

‘कमबैक हो तो ऐसा’

सगाई में मजेदार ट्विस्ट वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 64 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 1.9 यूजर्स के साथ शेयर किया गया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “गोविंदा सर और कादर सर की जोड़ी की याद दिला दी.” दूसरे यूजर ने लिखा, “सगाई उसकी रूकी और दुख मुझे हो रहा था.” एक अन्य यूजर ने लिखा,”कमबैक हो तो ऐसा.”

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp