Gujarat Board Exam 2025: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Admit Card for Gujarat Board 12th Practical Exam 2025: गुजरात बोर्ड की परीक्षाएं अगले महीने से शुरू होने जा रही है. गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी. माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल (Gujarat Board 12th Science Stream) परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने यह एडमिट कार्ड साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए जारी किए हैं. जीएसईबी एडमिट कार्ड 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sciprac.gsebht.in, gsebht.in या gseb.org से डाउनलोड होंगे. स्कूल प्रमुख द्वारा एडमिट कार्ड बोर्ड की साइट से डाउनलोड किया जाएगा.
CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग
स्कूल प्रिंसिपल अपने स्कूल का इंडेक्स नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके बोर्ड की साइट पर जाकर गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त होंगे. एडमिट कार्ड में स्टूडेंट के सिग्नेचर के साथ स्कूल प्रिंसिपल की मुहर और सिग्नेचर का होना बेहद अनिवार्य है. अगर किसी स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में विषयों की जानकारी सही नहीं है तो उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ बोर्ड कार्यालय से संपर्क करना होगा.
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम की प्रैक्टिकल परीक्षाएं गुरुवार, 6 फरवरी से शुरू होंगी. वहीं गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2025 तक चलेंगी. इस साल गुजरात बोर्ड जीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 14 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग ले रहे हैं.
RELATED POSTS
View all