क्या आप जानते हैं बालों में दही लगाने से क्या होता है, इन समस्याओं में है बेहद मददगार
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

Curd For Hai: दही का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दही को सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं सुंदरता को बढ़ाने और बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. दही को बालों में लगाने से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्या को दूर कर सकते हैं. आज के समय में बालों से जुड़ी समस्याएं काफी देखी जाती है. अगर आप भी बाल टूटने, कमजोर और बेजान बाल और डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि दही में मौजूद प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, फ़ॉस्फ़ोरस, लैक्टिक एसिड, और फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व बालों के लिए फ़ायदेमंद होते हैं. दही लगाने से बालों हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें दही का इस्तेमाल और क्या हैं फायदे.
बालों में दही कैसे लगाएं- (How To Apply Curd On Hair)
बालों में दही लगाने के लिए, आप दही को सीधे बालों पर लगा सकते हैं. या फिर इसमें अलग-अलग चीज़ें मिलाकर भी लगा सकते हैं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को साफ़ करता है और रूसी कम करता है. एक बाउल में दही लें. इसमें शहद, नींबू, अंडा, या केला, मिला लें. इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर अपने बालों को हल्के शैंपू से धो लें.
ये भी पढ़ें- क्या होते हैं सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण, डॉक्टर से जानें लक्षण, कारण और उपचार

Photo Credit: Canva
बालों में दही लगाने के फायदे- (Balo Mein Dahi Lagane Ke Fayde)
1. स्कैल्प को साफ रखने-
बालो में दही लगाने से स्कैल्प को साफ रखने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है.
2. बालों को मजबूत बनाने-
बालों को मजबूत बनाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही में मौजूद विटामिन सी और प्रोटीन बालों को मज़बूत करने में मददगार है.
3. डैंड्रफ के लिए-
अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि दही में एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो रूसी डैंड्रफ को कम कर सकते हैं.
स्पर्मीसाइडल जेली क्या है और कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानिए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सैफ को लगी थी 5 जगह चोट, दोस्त लेकर पहुंचा था अस्पताल; सामने आई मेडिकल रिपोर्ट
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
जब 29 साल बाद अमिताभ बच्चन की तरह शाहरुख खान ने बनाया था रिकॉर्ड, लगातार दी थी इतनी फिल्में हिट
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
मोरिंगा का पानी पीने से दूर हो सकते हैं ये रोग, ये लोग तो जरूर पिएं, जान लें अद्भुत पानी बनाने का सही तरीका
February 28, 2025 | by Deshvidesh News