बात करने में इतनी मगन हुईं दादी कि सिर पर रखा बोझा ही भूल गईं, वायरल हुआ Video, यूजर्स बोले- स्त्री कुछ भी कर सकती है
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

देशभर में हरियाणा की महिलाओं को हर मामले में काफी तेज़ समझा जाता है. यहां कि महिलाएं सिर्फ चूल्हा-चौका तक ही सीमित नहीं रहती हैं. बल्कि वो इतनी होशियार होती है कि जानवरों का खानपान उनकी देखभाल, गोबर के उपले बनाने और दूध निकालने का काम भी खुद ही करती हैं. इसी वजह से हरियाणा की महिलाओं की हर तरफ इतनी तारीफ होती है. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा के गांव और वहां की महिलाओं की एक झलक दिखाई गई है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंस खूंटे से बंधी है और वहीं पास में दो महिलाएं बैठी बात कर रही हैं. इस वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि इनमें से एक महिला के सिर पर लोहे का बड़ा सा बर्तन यानी तसला है जिसमें काफी ढेर सारा गोबर भरा हुआ है. लेकिन आप देखिए वो बुजुर्ग महिला सिर पर इतना बोझ होने के बावजूद कितने सुकून से बैठकर बात कर रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्हें याद ही नहीं है कि उनके सिर पर इतना भारी बोझा रखा है. यहां तक कि महिला ने लोहे के तसले को हाथ से पकड़ा भी नहीं और सटीक बैलेंस बनाकर वो कैसे बैठकर आराम से बात कर रही हैं.
देखें Video:
हरियाणा के गांव की ये भी एक अलग पहचान हैं… ? pic.twitter.com/T1STcPzcJR
— Amandeep Pillania (@APillania) February 12, 2025
इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी कुछ देर के लिए हैरान रह जाएगा और सोचेगा की वाकई असली भारत तो यहां के गावों में नज़र आता है. इस वीडियो को एक्स पर @APillania नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- हरियाणा के गांव की ये भी एक अलग पहचान हैं… वीडियो को अबतक 54 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप जिस काम से प्यार करते हैं वो का आपको बोझ नहीं लगता. दूसरे यूजर ने लिखा- औरतों की कुछ खास पहचानों में से ये भी है. तीसरे यूजर ने लिखा- हर गांव की औरत की पहचान है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूक्रेन के राष्ट्रपति से व्यवहार का यह सही तरीका नहीं था: जेलेंस्की-ट्रंप विवाद पर बोले EU कमिश्नर
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
नदी में मस्ती से नहा रहा था शख्स, तभी हाथ में आ गई ऐसी चीज, देख निकल गई चीखें
March 2, 2025 | by Deshvidesh News