FASTag के नए नियम से वाहन चालकों को नहीं होगी कोई परेशानी: NHAI
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

FASTag New Rule: अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं और फास्टैग (FASTag) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. 17 फरवरी से फास्टैग के लेनदेन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा नए नियम लागू हो गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का कहना है कि इन नियमों से वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
क्या है नया नियम?
फास्टैग अगर टोल पार करने से 60 मिनट पहले तक निष्क्रिय रहता है और टोल पार करने के 10 मिनट बाद भी चालू नहीं होता तो ट्रांजेक्शन रिजेक्ट कर दिया जाएगा. रिजेक्शन पर सिस्टम में ‘एरर कोड 176’ लिखा आएगा.वही, लो बैलेंस, पेमेंट में देरी या ब्लैकलिस्टेड फास्टैग वाले यूजर्स पर अतिरिक्त जुर्माना लगेगा.
ब्लैकलिस्टेड FASTag पर लगेगा डबल टोल टैक्स
अगर वाहन टोल पार करने के 15 मिनट बाद भुगतान करता है, तो लेट ट्रांजेक्शन पर ज्यादा चार्ज लग सकता है.वहीं,अगर आपका FASTag पहले से ब्लैकलिस्टेड है और आप टोल प्लाजा पर रिचार्ज करने की कोशिश करते हैं, तो आपका भुगतान नहीं होगा और डबल टोल देना होगा.
फास्टैग यूजर्स को किन बातों का ध्यान रखना होगा?
अगर फास्टैग ब्लैकलिस्ट है और आप 60 मिनट के अंदर रिचार्ज करते हैं तो नॉमिनल चार्ज पर पेमेंट हो जाएगा.टोल पर पहुंचने से पहले ही अगर फास्टैग ब्लैकलिस्ट है तो रिचार्ज के बावजूद पेमेंट नहीं होगा और दोगुना टोल देना पड़ेगा.
इसलिए FASTag में हमेशा पर्याप्त बैलेंस रखें. टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले ब्लैकलिस्ट स्टेटस चेक करें.इसके साथ ही FASTag रिचार्ज समय पर करें ताकि लेट फीस से बच सकें.
क्यों लाया गया ये नियम?
इस नियम के लाने के पीछे सरकार का मकसद टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों को कम करना, ट्रांजेक्शन को फास्ट और सफर को आसान बनाना है. साथ ही, बैंकिंग विवादों को भी रोकना है. यह नियम 17 फरवरी से लागू हो गए हैं.
फास्टैग लेनदेन में तेजी
दिसंबर में फास्टैग से लेनदेन 38.2 करोड़ हुआ, जो नवंबर की तुलना में 6% ज्यादा है. कुल ट्रांजैक्शन वैल्यू भी 9% बढ़कर 6,642 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- आज से FASTag का नया नियम हुआ लागू, जान लें क्या-क्या हुआ बदलाव वरना लग सकता है दोगुना चार्ज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस में शामिल होने से पहले जान लें राष्ट्रगान जन गण मन को सही से गाने के नियम
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में बीजेपी को ओवैसी ने चुनाव जिताया है… ऐसा क्यों बोल रहे अमानतुल्लाह खान
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
शूटिंग पूरी हो जाने के बाद भी संजय दत्त और सलमान खान की यह फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज, गानों ने तोड़े दिए थे रिकॉर्ड
January 31, 2025 | by Deshvidesh News