Fact Check: कोलकाता में महिला की हत्या के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

पश्चिम बंगाल से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक सूटकेस में महिला के शव को देखा जा सकता है, जबकि उसके आसपास कई लोग खड़े हैं. कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम शख्स ने हिंदू युवती की शादी का झांसा देकर हत्या कर दी.
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि कोलकाता के मामले को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है. कोलकाता में दो महिलाओं को महिला की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था. आरोपी महिला की रिश्तेदार हैं। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
वायरल पोस्ट
थ्रेड यूजर bajrang_dal_mp_ujjain_om.v ने 26 फरवरी को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“बंगाल में अकरम ने शादी का झांसा देकर हिंदू लड़की को उतारा मौत के घाट”

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया. इंस्टाग्राम यूजर rajpatra927 ने 26 फरवरी को इस वीडियो को पोस्ट किया है। इसमें वीडियो को कुम्हारटोली का बताया गया.

इस आधार पर कीवर्ड से सर्च करने पर 25 फरवरी को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर छपी खबर का लिंक मिला. इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे सूटकेस की तस्वीर को देखा जा सकता है. खबर के अनुसार, “25 फरवरी को कोलकाता के कुम्हारटोली में कुछ लोगों ने दो महिलाओं को गंगा के किनारे नीले रंग के ट्रॉली बैग के साथ देखा. वे शव को नदी में ठिकाने के लिए लाई थी. दोनों आरोपी महिलाओं फाल्गुनी घोष और उसकी मां आरती घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतक महिला की पहचान सुमिता घोष (55) के रूप में हुई है. तीनों रिश्तेदार हैं. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फाल्गुनी के साथ तीखी नोकझोंक के दौरान सुमिता की हत्या कर दी गई. फाल्गुनी अपने पति से अलग रहती है.”

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 25 फरवरी को छपी खबर के मुताबिक, कोलकाता के कुम्हारटोली घाट पर फाल्गुनी घोष व आरती घोष को सुमिता घोष के शव को नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में हमने कोलकाता में दैनिक जागरण के राज्य प्रमुख जेके वाजपेयी से संपर्क किया. उनका कहना है कि इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. मृतका और आरोपी रिश्तेदार हैं। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले थ्रेड यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 769 फॉलोअर्स हैं.
निष्कर्ष: कोलकाता में महिला के शव को सूटकेस में रखकर फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. तीनों रिश्तेदार हैं. इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या अमरूद की पत्तियों को उबालकर पीने से मिलेंगे औषधीय लाभ? डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल समेत इन रोगों से मिलेगी निजात?
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
अब पेरेंट्स के हाथ में बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट का कंट्रोल, जानें नए ‘टीन अकाउंट्स’ फीचर की खासियत
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में अमित शाह ने की CM धामी की तारीफ, कहा- ‘देवभूमि अब ‘खेल भूमि’…
February 14, 2025 | by Deshvidesh News