Explainer: क्या आप जानते हैं कैसे तय होता है ब्ल्ड ग्रुप, जानें कौन किसे दे सकता है खून
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Kaun Kisko Khoon De sakta hai: हमारे शरीर में बहने वाला रक्त आठ अलग-अलग ब्लड ग्रुप्स में से एक होता है. ये ब्लड ग्रुप हैं – A, B, AB और O पॉजिटिव और नेगेटिव. इन ब्लड ग्रुप्स (Blood Groups) के आधार पर तय होता है कि किसी आपातकालीन स्थिति में हमें कौन सा ब्लड चढ़ाया जा सकता है या हम किसी की मदद के लिए कौन सा ब्लड डोनेट (Blood Donate) कर सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे रक्त के इतने सारे ग्रुप क्यों होते हैं? इसके पीछे का कारण यह है कि हमारे रक्त में मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर मौजूद प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स के आधार पर ब्लड ग्रुप तय होता है.
क्या होता है ब्लड ग्रुप, ब्लड ग्रुप कैसे तय होता है? (Blood Types In Hindi)
हमारा रक्त मुख्य रूप से चार घटकों से बनता है: लाल रक्त कोशिकाएं, श्वेत रक्त कोशिकाएं, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा. लेकिन इनमें से कोई भी ब्लड ग्रुप तय नहीं करता है. ब्लड ग्रुप वास्तव में हमारे शरीर में मौजूद एंटीबॉडीज और एंटीजन्स द्वारा निर्धारित किया जाता है.
एंटीबॉडीज एक प्रकार का प्रोटीन है जो प्लाज्मा में पाया जाता है. जब हमारे शरीर में कोई संक्रमण होता है, तो एंटीबॉडीज उसे रोकने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. एंटीजन्स, दूसरी ओर, विदेशी पदार्थ होते हैं जो हमारे शरीर को खतरा पहुंचा सकते हैं. जब एंटीजन्स हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं, तो एंटीबॉडीज उन्हें पहचानते हैं और उन्हें नष्ट करने के लिए काम करते हैं. यह प्रक्रिया हमारे ब्लड ग्रुप को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
कौन किसे दे सकता है खून?
ब्लड ग्रुप्स का वर्गीकरण और मैचिंग कैसे की जाती है? तो चार मुख्य ब्लड ग्रुप्स – A, B, AB और O – पॉजिटिव और नेगेटिव दो श्रेणियों में विभाजित होते हैं. जब खून देने या लेने की बात आती है, तो यह जानना महत्वपूर्ण होता है कि दोनों पक्षों के ब्लड ग्रुप मैच करते हैं या नहीं.

Who can donate blood to whom chart: यहां जानें कौन किसे रक्तदान कर सकता है.
- O पॉजिटिव ब्लड ग्रुप : यह अमूमन सभी को खून दे सकता है. इसलिए इन्हें यूनिवर्सल डोनर भी कहते हैं. इस ब्लड ग्रुप के लोग सभी पॉजिटिव आरएच वालों को अपना खून दान कर सकते हैं. लेकिन खून लेने की बात आती है तो वो सिर्फ अपने ब्लड ग्रुप से ही खून ले सकते हैं.
- A पॉजिटिव ब्लड ग्रुप : ये लोग अपने ब्लड ग्रुप के अलावा एबी पॉजिटिव वाले को खून दे सकते हैं.
- A नेगेटिव ब्लड ग्रुप : ए नेगेटिव और पॉजिटिव के साथ ही एबी नेगेटिव और पॉजिटिव ब्लड ग्रुप को खून दिया जा सकता है.
- B पॉजिटिव : बी और एबी पॉजिटिव दोनों को खून दे सकते हैं.
- बी नेगेटिव : बी पॉजिटिव, नेगेटिव और एबी पॉजिटिव, निगेटिव इन चारों ग्रुप को खून दे सकते हैं.
- ओ निगेटिव ब्लड ग्रुप : सभी ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकता है.
- एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप : हो तो व्यक्ति सेम ब्लड ग्रुप में ही खून दे सकता है.
- एबी नेगेटिव : एबी नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों को खून दे सकते हैं.
यूनिवर्सल डोनर ब्लड ग्रुप कौन सा है? – Which Blood Group is Donor To All?
हर ब्लड ग्रुप का व्यक्ति सभी को ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है, लेकिन O ब्लड ग्रुप वाले लोग इस मामले में विशेष हैं. O ब्लड ग्रुप को यूनिवर्सल ब्लड डोनर कहा जाता है, क्योंकि यह सभी ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ब्लड डोनेट कर सकता है. O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में एंटीजन A, B और RhD नहीं होते हैं, जिस कारण यह ब्लड ग्रुप किसी भी अन्य ब्लड ग्रुप को ब्लड दे सकता है. खासकर, O- ब्लड ग्रुप वाले लोग किसी भी अन्य ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को किसी भी समय जरूरत पड़ने पर रक्त दान कर सकते हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि O+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति O+, A+, B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ही रक्त दान कर सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
खत्म हो गई थी उम्मीद, खर्च कर दिए थे लाखों रुपए, 7 महीने बाद महाकुंभ में मिला बेटा
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025 : बजट में बिहार के किसानों लिए 4 बड़ी गुड न्यूज, जानिए वित्त मंत्री ने किया क्या ऐलान
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
गर्म पानी की मदद से यूं मिनटों में निकालें कान की गंदगी, कान साफ करने का सबसे कारगर और आसान तरीका
February 24, 2025 | by Deshvidesh News