Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के 60 घंटे बाद भी खड़े हैं ये 9 सवाल 

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के 60 घंटे बाद भी खड़े हैं ये 9 सवाल

बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके घर के अंदर घुसकर एक शख्‍स ने हमला किया. चाकू से कई वार किये और फरार हो गया. अलग दिन सुबह मुंबई के बांद्रा से लेकर दादर तक टहलता रहा और इसके बाद कहीं ‘गायब’ हो गया. मुंबई पुलिस सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन अब भी उसके हाथ कुछ नहीं लगा है. हां, सीसीटीवी फुटेज जरूर हाथ लगे हैं, जिनमें वह कपड़े बदलकर बेखौफ घूमता नजर आ रहा है. ऐसे में कई सवाल दिमाग में घूम रहे हैं… आखिर, इतनी सुरक्षा के बावजूद हमलावर 12वीं मंजिल पर सैफ अली खान के घर तक कैसे पहुंच गया? चाकू की तस्‍वीर और नैनी के बयान में अंतर क्‍यों, मुंबई पुलिस अब तक खाली हाथ क्‍यों?   

सैफ पर हमले के 9 सवाल 

  1. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर, 12वीं मंजिल तक हमलावर कैसे पहुंचा गया. बिल्डिंग के एंट्री गेट से लेकर लिफ्ट तक क्‍या किसी ने उसे नहीं रोका! किसी ने उससे नहीं पूछा कि आखिर, आधी रात को वह कहां और क्‍यों जा रहा है?
  2. पुलिस को हमलावर के सैफ अली खान के घर में जबरन घुसने यानि ताला टूटने, खिड़की की जाली काटने आदि के सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि   
  3. जबरन घुसने के निशान नहीं, तो घर में किसने घुसाया. क्‍या, उसके घर में घुसने के लिए किसी ने दरवाजा या खिड़की खुला छोड़ा हुआ था? 
  4. आखिर, हमलावर 12वीं मंजिल पर पहुंचने के बाद सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा? क्‍या हमलावार को पता था कि सैफ अली खान का घर कहां है, बच्‍चों का कमरा कहां है? सवाल ये भी उठ रहा है कि क्‍या घरेलू सहायिका के कमरे से हमलावर सैफ के घर में घुसा? पुलिस ने सैफ की घरेलू सहायिका के बयान भी दर्ज किये हैं.
  5. हेक्‍सा ब्‍लेड और चाकू की पहेली को भी सुलझाने में मुंबई पुलिस जुटी हुई है. दरअसल, जेह की नैनी ने पुलिस को बयान दिया है कि हमलावर के हाथ में हेक्‍सा ब्‍लेड जैसा हथियार था, जिससे उसने हमला किया. बयान के मुताबिक, सैफ अली खान पर भी इसी ब्‍लेड से हमला किया गया था. लेकिन डॉक्‍टरों ने सैफ की पीठ का ऑपरेशन कर चाकू का टुकड़ा निकाला है. इससे नैनी का हेक्‍सा ब्‍लेड वाला बयान, गलत साबित हो रहा है.    
  6. मुंबई के पॉश इलाके की इमारत, जिसमें कई वीवीआईपी रहते हैं… कई बॉलीवुड स्‍टार रहते हैं. ऐसी बिल्डिंग में फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों पर सुरक्षा क्‍यों नहीं थी? ये सवाल आम लोगों को ही नहीं, पुलिस की परेशानी का भी सबब बना हुआ है?   
  7. सैफ अली खान पर हमले के बाद काफी शोर-शराबा हुआ. घर के सभी लोग चिल्‍ला रहे थे. इसके बावजूद हमलावर किसी की पकड़ में नहीं आया. आखिर कड़ी सुरक्षा के बावजूद हमलावर भागा कैसे? 
  8. हमला होने के समय बिल्डिंग के गार्ड क्‍या कर रहे थे? सैफ अली खान पर हमला करने के लिए हमलावर आया और चला भी गया, लेकिन इस दौरान गार्ड क्‍या कर रहे थे, ये अभी तक सवाल बना हुआ है?
  9. करीना कपूर ने पुलिस में दर्ज बयान में बताया है कि हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया. ज्‍वेलरी सामने ही पड़ी थी, लेकिन हमलावर ने उसे हाथ तक नहीं लगाया. क्‍या चोरी करना हमलावर का मकसद नहीं था. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि चोरी से अलग कोई दूसरा मकसद तो नहीं है..? 
  10. मुंबई पुलिस अब तक खाली हाथ क्‍यों? आखिर, हमलावर को फोटो, फिंगर प्रिंट आदि होने के बावजूद अभी तक हमलावर तक क्‍यों नहीं पहुंच पाई है? पुलिस हालांकि, जल्‍द ही हमलावर को पकड़ने का दावा कर रही है. 

सैफ को अस्‍पताल को कब मिलेगी छुट्टी?

सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और दो से तीन दिन में उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है. डॉक्‍टरों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सैफ के मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से ताबडतोड़ हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. सैफ अली खान (54) पर बृहस्पतिवार की सुबह बांद्रा में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अभिनेता पर गर्दन और रीढ़ समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेता को गहन चिकित्सा इकाई से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि खान को दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है. लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने शुक्रवार को कहा था, ‘हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक, वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उनकी प्रगति के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वे सहज महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे.’

Latest and Breaking News on NDTV

‘पुलिस को कई सुराग मिले’, CM देवेंद्र फडणवीस ने बताया 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे फडणवीस यहां मीडिया से बात कर रहे थे. सैफ पर बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके घर में एक घुसपैठिये द्वारा कई बार चाकू से वार किये जाने के बाद अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पुलिस जांच जारी है…उसे कई सुराग मिले हैं और मुझे लगता है कि पुलिस बहुत जल्द (अपराधी का) पता लगा लेगी.’

Latest and Breaking News on NDTV

करीना कपूर ने पुलिस को क्‍या बताया 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था, लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया. करीना ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी, उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था, लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर गई. पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखी हुई थी, लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया.

ये भी पढ़ें :- सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp