Election 2025: दिल्ली के चुनाव नतीजे लाइव, किस सीट पर कौन है आगे, कौन बनाएगा सरकार BJP या AAP
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर बाद आने शुरू होंगे. इससे यह तय होगा कि दिल्ली पर अगले पांच साल तक किसका शासन होगा. इस चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक 60.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कुल 94 लाख 51 हजार 997 लोगों ने वोट डाला था.बुधवार को हुए मतदान में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिलाओं ने मतदान किया था. थर्ड जेंडर के 403 मतदाताओं ने वोट डाला था.इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार दिल्ली का मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. आप ने सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं बीजेपी ने केवल 68 सीटों पर चुनाव लड़ा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से उम्मीदवार हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.यहां हम बताएंगे कि दिल्ली की किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है और किस पार्टी ने कितनी सीटों पर बढ़त बनाई है.
#WATCH | Delhi | Security heightened at the counting centre as the counting of votes for #DelhiAssemblyElection2025 is going to be conducted today, starting at 8 am.
Visuals from Seelampur. pic.twitter.com/d5lWYYBgw5
— ANI (@ANI) February 8, 2025
एग्जिट पोल में किसकी बन रही है सरकार
वोटिंग के बाद आए कई ‘एग्जिट पोल’ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत का अनुमान लगाया गया था. वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की बीजेपी के पीछे दिखाया गया है. वहीं पिछले दो चुनाव से शून्य पर सिमटी कांग्रेस को इस चुनाव में भी कोई लाभ होता हुआ नहीं दिख रहा है. हालांकि दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी(आप) की जीत का पूर्वानुमान लगाया गया है.
इस बार दिल्ली में 2020 की तुलना में कम मतदान हुआ है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 फीसदी मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें: कैसे खुलेगी EVM, कैसे आएंगे नतीजे… पहले वोट की गिनती से लेकर हर बात डीटेल में जानिए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज है बॉलीवुड का मशहूर सिंगर-एक्टर, कभी आशा भोसले ने कहा था कि थप्पड़ पड़ना चाहिए
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
22 साल से फिल्म को तरसे, फिर भी बना ली करोड़ों की दौलत, पैदा हुआ मुसलमान पर कहलाया ‘हनुमान भक्त’, बिजनेस में लगाए 10 हजार करोड़
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान के फैंस को अभी और करना होगा इंतजार, इस दिन होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज
January 20, 2025 | by Deshvidesh News