पीयूष गोयल का US टैरिफ टेरर को लेकर भारतीय इंडस्ट्रीज को मंत्र – कॉन्फिडेंट रहें, साहसी बनें
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विभिन्न निर्णयों के बाद छिड़े टैरिफ वॉर और उससे पैदा होने वाली वैश्विक अनिश्चितताओं के भारत पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की आशंकाओं को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन डीसी में ट्रंप से मुलाकात के कुछ दिनों बाद अब गोयल ने कहा है कि दोनों देशों के बीच विश्वसनीय साझेदारों का रिश्ता है, जो समय के साथ और बेहतर होगा. साथ ही उन्होंने भारतीय इंडस्ट्रीज को साहसी और आत्मविश्वासी बने रहने का मंत्र भी दिया है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एनडीटीवी प्रॉफिट कॉन्क्लेव में बोलते हुए भारतीय कंपनियों को साहसी और आत्मविश्वासी होने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि मौजूदा स्थिति को कारोबार बढ़ाने के लिहाज से सुनहरे अवसर के रूप में देखना चाहिए. उन्होंने कहा, “जो आज घबरा रहे हैं उन्हें कल पछताना होगा.”
पीएम मोदी के ट्रंप से मजबूत रिश्ते: गोयल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी बड़े देश के पहले उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं में से थे, जिन्हें नए ट्रंप प्रशासन के महज 20 दिनों में ही व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया. उनके राष्ट्रपति ट्रंप से भी मजबूत रिश्ते हैं और यह संबंध बेहतर हुआ है.
पीएम मोदी और ट्रंप दोनों के राष्ट्रवादी दृष्टिकोण की ओर इशारा करते हुए गोयल ने प्रधानमंत्री के “MAGA+MIGA= MEGA” फॉर्मूले को दोहराया, जिसे उन्होंने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बताया था. साथ ही कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति जब मेकिंग अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) के बारे में बात करते हैं और जब पीएम मोदी विकसित भारत के बारे में बात करते हैं, तो एक तरह से वह मेकिंग इंडिया ग्रेट अगेन (MIGA) के बारे में बात करते हैं और इसीलिए उन्होंने इसे समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बताया. MAGA + MIGA एक मेगा साझेदारी के बराबर है.”
अमेरिका को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं: गोयल
उन्होंने कहा कि हमारी चिंता नॉन-मार्केट इकोनॉमीज हैं, जहां पर हमारे उत्पादों को बेचने में दिक्कत होती है, अमेरिका को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. साथ ही कहा कि भारत और अमेरिका एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों देशों के बीच का संबंध दो शक्तिशाली लोकतंत्रों के आधार पर दो भरोसेमंद साझेदारों के बीच का है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले 20- 25 सालों में हमारे पास बड़े पैमाने पर मौके होंगे और हमारी प्रति व्यक्ति आय 20 हजार डॉलर से ज्यादा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी जीडीपी 20-25 सालों में 35 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Live Updates: विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
नालंदा में शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, DJ बजाकर दूल्हे की तरह किया गया विदा
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
यह तो बनता था… Zomato-Swiggy वाले भैया को बजट में दिल खुश करने वाली टिप
February 2, 2025 | by Deshvidesh News