DJ बनीं अक्सर फिल्म की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी, कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के साथ वायरल वीडियो देख पहचान नहीं पाए फैंस
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

टीवी के लवबर्ड्स एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच कुशाल ने अपने फैंस के साथ फोटो डंप शेयर करत तोहफा दिया, जिसमें एक्टर अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी के साथ पार्टी करते हुए नजर आए. खास बात यह है कि इन तस्वीरों और वीडियो में अक्सर फिल्म की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी नजर आईं, जिन्हें डांस करते नहीं बल्कि गाने बजाते हुए देखा गया. इस वीडियो को देख फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं.
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिशेयर किया, जिसमें कपल को सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी इस तस्वीर का हिस्सा हैं और कुशाल के कंधे पर सिर रखकर वह पोज देती हुई दिख रही हैं.

अन्य तस्वीरों और वीडियो में एक्ट्रेस उदिता को गाने बजाते हुए और डीजेइंग करते हुए देखा जा सकता है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद जहां कपल की फैंस तारीफें करते दिख रहे हैं तो वहीं उदिता गोस्वामी को इतने साल बाद देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं.
बता दें, फिल्ममेकर मोहित सुरी से शादी और बच्चों के बाद उदिता गोस्वामी भले ही फिल्मों को अलविदा कर दिया हो लेकिन वो एक कामयाब प्रोफेशनल डीजे के तौर पर पूरे देश में जानी जाती हैं. उनके शो बहुत शानदार जाते हैं और वो काफी अच्छी कमाई करती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
संदीप दीक्षित की चुनौती अरविंद केजरीवाल को क्या कुबूल है? यमुना पर AAP सुप्रीमो को किसने किया तलब
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
कनाडा में काम आया इंडियन मां का जुगाड़, -14 डिग्री तापमान में कपल ने खाए गरमा-गरम पराठे, जानना है कैसे? तो जरूर देखें Video
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
सुशांत के बर्थडे पर उनका ये हमशक्ल लड़का हुआ वायरल, वही चेहरा, हाइट और दमदार पर्सनैलिटी, फैन्स बोले- मिस यू भाई
January 22, 2025 | by Deshvidesh News