Delhi New CM: शपथ, सरकार और CM… दिल्ली में धीरे-धीरे खुल रहा राज, जानिए टॉप 10 अपडेट्स
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

- दिल्ली के मुख्यमंत्री के चयन से पहले बुधवार दोपहर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. यह बैठक दोपहर 1:20 बजे खत्म हुई. बैठक के कुछ ही देर बाद पर्यवेक्षक के नाम के ऐलान किया गया.
- दिल्ली का मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है. ये दोनों शाम को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और नया मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री चयन को लेकर बुधवार दोपहर में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई. इस मुलाकात में सीएम के नाम पर चर्चा की गई. सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में दिल्ली के अगले सीएम का नाम तय किया गया.
- दिल्ली के नए सीएम के चयन से पहले भाजपा के 10 विधायकों ने जेपी नड्डा से मुलाकात की. हालांकि इसे प्रॉटोकॉल का हिस्सा बताया जा रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि नड्डा से मिलने वालों में वे चेहरे भी शामिल हैं, जो सीएम की रेस में माने जा रहे हैं.
- दिल्ली के नए सीएम को लेकर कई लोगों के नाम रेस में हैं. जिसमें प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, अजय महावर, रेखा गुप्ता के साथ-साथ आशीष सूद के नाम की चर्चा है. महिलाओं में रेखा गुप्ता के अलावा शिखा रॉय के नाम की भी चर्चा है.
- दिल्ली में गुरुवार को शपथ ग्रहण होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM शामिल होंगे. दिल्ली में नए सीएम के शपथ ग्रहण में उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी आएंगे.
- दिल्ली में भाजपा सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली का कार्यवाहक सीएम आतिशी को बुलाया गया है. भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा है.
- बड़ी हस्तियों के साथ-साथ दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.
- रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान भाजपा के झंडों से पट चुका है. शपथ ग्रहण का पूरा शेड्यूल और उसमें शामिल होने वाले अतिथियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है.
- दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कल 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ समारोह की चल रही अंतिम तैयारियों की समीक्षा की.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
VIDEO: हो गई प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी! नीलम उपाध्याय के साथ लिए सात फेरे
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
रील्स का नशा! पेट्रोल टंकी पर बैठाई लड़की, फिर एक पहिए पर दौड़ाई बाइक, देखें VIDEO
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप शपथग्रहण के बाद ले सकते हैं ये 5 बड़े फैसले, दुनिया को चौंकाएंगे
January 20, 2025 | by Deshvidesh News