दमकती साफ त्वचा चाहिए तो गर्मियों में इन चीजों का जूस पीकर देखें कमाल, खिल जाएगी आपकी स्किन
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

Juice For Glowing Skin: गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे स्किन ड्राई, बेजान और टैन हो सकती है. ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो कुछ खास जूस को अपनी डाइट में शामिल करना बेहद फायदेमंद हो सकता है. ये जूस न सिर्फ आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखते हैं, बल्कि त्वचा को अंदर से पोषण भी देते हैं. तो अगर आप स्किन को साफ, कोमल और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो इन जूस को पीना शुरू कर दें.
चमकदार स्किन पाने के लिए पिएं ये जूस (Drink This Juice To Get Glowing Skin)
1. खीरा जूस
खीरा गर्मियों का सुपरफूड है. इसमें भरपूर मात्रा में पानी होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाता है. खीरे का जूस पीने से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और स्किन फ्रेश दिखती है.
कैसे बनाएं:
- 1 खीरा छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें.
- इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और पुदीना मिलाएं.
- ब्लेंड करके छान लें और ठंडा-ठंडा पिएं.
2. गाजर और चुकंदर का जूस
गाजर और चुकंदर का जूस त्वचा के लिए अमृत के समान है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को टॉक्सिन्स से बचाते हैं और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: किडनियों को साफ और हेल्दी बनाए रखने के 7 सबसे कारगर तरीके, दोगुनी स्पीड से काम करेंगी आपकी किडनी
कैसे बनाएं:
- 1 गाजर और 1 छोटा चुकंदर छीलकर काट लें.
- इन्हें ब्लेंडर में डालें और थोड़ा सा अदरक मिलाएं.
- छानकर इसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें और पिएं.
3. एलोवेरा जूस
एलोवेरा स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और नेचुरल ग्लो देते हैं.
कैसे बनाएं:
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें.
- इसमें एक गिलास पानी और शहद मिलाएं.
- इसे अच्छे से मिक्स करें और सुबह खाली पेट पिएं.
4. नारियल पानी
नारियल पानी प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर है, जो त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाए रखता है. यह स्किन को डीहाइड्रेशन से बचाता है और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: ये 5 चीजें पीकर करें लिवर की गंदगी को साफ, बढ़ने लगेगी लिवर की काम करने की क्षमता
कैसे पिएं:
- रोजाना 1 ग्लास ताजा नारियल पानी पिएं.
- इसे सुबह खाली पेट लेना ज्यादा फायदेमंद होता है.
5. टमाटर का जूस
टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है, जो सूरज की किरणों से स्किन को बचाने में मदद करता है. टमाटर का जूस पीने से त्वचा टैनिंग से बची रहती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.
कैसे बनाएं:
- 2 टमाटर लें और उन्हें छोटे टुकड़ों में काटें.
- थोड़ा सा काला नमक और नींबू का रस मिलाएं.
- ब्लेंड करके पिएं.
6. अनार का जूस
अनार स्किन के लिए बेस्ट सुपरफूड में से एक है. इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियों को कम करते हैं और त्वचा को जवां बनाए रखते हैं.
यह भी पढ़ें: रोज 4 भीगे खजूर खाने के 5 जादुई फायदे, जान जाएंगे तो आज से ही करने लगेंगे सेवन
कैसे बनाएं:
- 1 अनार के दाने निकालकर ब्लेंड करें.
- इसे छानकर पी सकते हैं या बिना छाने भी पिया जा सकता है.
अगर आप अपनी त्वचा को गर्मियों में भी चमकदार और हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो इन जूस को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. ये जूस न सिर्फ आपकी त्वचा को डिटॉक्स करेंगे, बल्कि शरीर को भी अंदर से हेल्दी बनाएंगे. तो इस गर्मी, इन नेचुरल जूस के साथ पाएं दमकती हुई साफ त्वचा!
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आपने मां-बाप, बहनों को शर्मिंदा किया है… इलाहाबादिया को SC ने दी राहत, लेकिन डांट भी खूब दिया
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
बांग्लादेश में क्यों बैन हो रही है कंगना रनौत की इमरजेंसी? जानें हैरान कर देने वाली वजह
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर किया उन्हें याद
February 23, 2025 | by Deshvidesh News