Delhi Election Result: रुझानों में चांदनी चौक सीट से BJP के उम्मीदवार सतीश जैन आगे
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में चांदनी चौक सीट से भाजपा ने उम्मीदवार सतीश जैन आगे चल रहे है. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने पुनरदीप साहनी और कांग्रेस ने मुदित अग्रवाल को टिकट दिया है. बता दें दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था. रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
पार्टी | उम्मीदवार | रूझान |
BJP | सतीश जैन | आगे |
AAP | पुनरदीप साहनी | पीछे |
Congress | मुदित अग्रवाल | पीछे |
बीजेपी को 27 साल से जीत का इंतजार
दिल्ली में चांदनी चौक सीट बनने के बाद बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में पहली जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद से इस सीट पर बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिली. 20 साल तक कांग्रेस और उसके बाद इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमा लिया. इस सीट पर 27 साल से जीत का इंतजार बीजेपी को है.
अधिकतर एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया है, पार्टी आसानी से 36 सीटों के बहुमत के आंकड़े को छू सकती है और उससे 10-15 सीटें अधिक जीत सकती है. इस तरह वह अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को सत्ता से बाहर कर सकती है. हालांकि, कांग्रेस को अधिकतम 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-Delhi Chunav Result: मालवीय नगर सीट पर क्या कौन होगा काबिज, BJP और AAP में कड़ी टक्कर
RELATED POSTS
View all