महाकुंभ में नमो ऐप पवेलियन की धूम, लोग ले रहे पीएम मोदी के साथ वर्चुअल सेल्फी
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में नमो ऐप पवेलियन श्रद्धालुओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां श्रद्धालु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल सेल्फी खिंचवा रहे हैं और नमो ऐप के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इस पवेलियन में आने वाले हर आगंतुकों को “विकसित भारत एंबेसडर” बनने का अवसर मिल रहा है, जहां वे विकसित भारत की शपथ ले रहे हैं. इस संकल्प के तहत, श्रद्धालु न केवल स्वयं इस मिशन को अपना रहे हैं, बल्कि वे कम से कम 10 और लोगों को भी “विकसित भारत एंबेसडर” बनाने का संकल्प ले रहे हैं. यह पहल महज एक डिजिटल जुड़ाव नहीं है, बल्कि एक नए भारत के निर्माण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. महाकुंभ में उपस्थित लोगों के लिए यह ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनने और विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का अवसर है.
रियल टाइम डेटा
नमो ऐप के कैंप के संचालक कुलदीप मिश्रा ने कहा, “महाकुंभ में स्थापित हमारा कैंप लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. दिन भर में हज़ारों लोग यहां आ रहे हैं, जिनमें से लगभग 70 से 80 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट को देखते ही प्रणाम करते हैं. जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोगों के दिलों में प्रधानमंत्री के लिए स्वाभाविक सम्मान है. हमारे कैंप में प्रवेश करने पर सबसे पहले आपको ‘विकास यात्रा’ दिखाई देगी, जहां प्रधानमंत्री के जन्म से लेकर 2024 तक के विशेष कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है. ‘मेक इन इंडिया’ सेक्शन में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं का रियल टाइम डेटा देखा जा सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “सबसे आकर्षक फीचर है ‘नमो एआई’, जहां प्रधानमंत्री मोदी का एक आभासी प्रतिबिंब वॉइस रिकॉर्डिंग की मदद से सवालों के जवाब देता है. इसके अलावा, यह फीचर नमो ऐप में भी उपलब्ध है. विकसित भारत एंबेसडर लॉन्च के साथ, प्रधानमंत्री मोदी का आग्रह है कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए हर व्यक्ति को एंबेसडर बनना होगा. इसके लिए प्रतिज्ञा क्षेत्र है, जहां आप स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, योग आदि की शपथ ले सकते हैं. इसके बाद सेल्फी क्षेत्र है, जहां पृष्ठभूमि में राम मंदिर के साथ प्रधानमंत्री जी के साथ सेल्फी ली जा सकती है. यह मंदिर 500 वर्षों की प्रतीक्षा और सनातनियों के गौरव का प्रतीक है. साथ में, आईएनएस विक्रांत का चित्र दिखाता है कि सरकार विकास और राष्ट्रीय गौरव दोनों को महत्व दे रही है. एक अन्य आकर्षण प्रधानमंत्री मोदी के आभासी ड्राइंग रूम में फोटो खिंचवाने का है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके बाद ‘मन की बात’ का सेक्शन है, जहां प्रधानमंत्री मोदी की सभी ‘मन की बात’ सुनी जा सकती हैं और आप अपने सुझाव भी दे सकते हैं.”
नई योजनाओं की लॉन्चिंग की जानकारी
नमो ऐप के वालेंटियर अरविंद शर्मा ने कहा, ” यहां का उद्देश्य है कि लोग नमो ऐप के माध्यम से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ सकें. अगर किसी के पास कोई सुझाव है तो वे उसे ऐप के माध्यम से सीधे प्रधानमंत्री तक भेज सकते हैं. इस पवेलियन में प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों और नई-नई योजनाओं की लॉन्चिंग की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. यूजर्स यहां से सीधे अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. पवेलियन में कई एआई आधारित सुविधाएं हैं, जैसे प्रधानमंत्री मोदी के साथ वर्चुअल सेल्फी लेना. लोग अपने मोबाइल में यह सेल्फी डाउनलोड कर सकते हैं और अपने साथ ले जा सकते हैं.”
एक श्रद्धालु ब्रह्मानंद मिश्र ने बताया, “मैं नमो ऐप के साथ काफी पहले से जुड़ा हुआ हूं. जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए, तो उनकी कर्मठता से प्रेरित होकर मैंने अपने ऑफिस में उनकी एक छोटी सी फोटो रखी, जो मुझे मेहनत करने के लिए प्रेरित करती थी. तब से मैं नमो ऐप का नियमित उपयोग कर रहा हूं, चाहे वह ‘मन की बात’ के दौरान अपनी बात रखना हो या किसी क्षेत्र के विकास के बारे में सुझाव देना हो. पिछले एक-दो साल में इसका उपयोग कुछ कम हो गया था, लेकिन ऐप मेरे मोबाइल में हमेशा मौजूद रहता है और जब भी मुझे समय मिलता है, मैं फिर से उसमें सक्रिय हो जाता हूँ. नमो ऐप में एआई का उपयोग देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा, जिससे आप प्रधानमंत्री की आवाज में कई विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जब मैं यहां आया और इन सुविधाओं को देखा, तो मुझे लगा कि प्रधानमंत्री का कार्यकाल बहुत ही उल्लेखनीय है. आने वाली पीढ़ियां जैसे हम बचपन से नेहरू, गांधी आदि के बारे में पढ़ते आए हैं, वैसे ही पीएम मोदी के बारे में भी बहुत सारा पढ़ने लायक सामग्री मिलेगी. उनके अलावा मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य व्यक्ति के बारे में इतना अधिक लिखा जाएगा.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की मां ने पार्टी के लोगों पर जताया हत्या का शक, रोका अंतिम संस्कार; जांच के लिए SIT गठित
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
Harmful Foods For Liver: आपके लिवर के लिए जहर हैं आपकी डाइट में शामिल ये चीजें, बना रही हैं लिवर को बीमार…
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
Chutney Waale Aloo: आपने कभी खाए हैं चटनी वाले आलू, अगर नहीं तो एक बार जरूर खाएं ये डिश
February 28, 2025 | by Deshvidesh News