Delhi Assembly Session Live: स्वास्थ्य सेवाओं पर CAG रिपोर्ट होगी पेश, सदन में आज भी हंगामे के आसार
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा का आज चौथा दिन है, सदन की कार्यवाही के तीनों दिन काफी हंगामेदार रहे हैं. आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार जताए जा रहे हैं. क्योंकि सदन में स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी. विपक्ष ने ‘आप’ विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने को “तानाशाही” करार दिया है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने ‘आप’ के विधायक दल के साथ तुरंत मिलने का समय मांगा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस चिट्ठी में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के विभिन्न दफ्तरों से संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है. जो देश के वीर सपूतों का ही नहीं, बल्कि दलित-पिछड़े और वंचित समाज का भी अपमान है.
Delhi Assembly Live Session:
RELATED POSTS
View all