CUET UG 2025 परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स का खत्म होने वाला है इंतजार, रजिस्ट्रेशन लिंक कर लें सेव
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

CUET UG 2025: ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए होने वाली सीयूइीटी यूजी की परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स अपडेट्स जानने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. अलग-अलग स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है, वहीं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कुछ हफ्तों में सीयूईटी यूजी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 12वीं पास स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होगा. सीयूईटी यूजी की परीक्षा ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए ली जाती है तो स्टूडेंट्स को 12वीं पास होना जरूरी है. हालांकि जो स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट आने के बाद अपने 12वीं मार्कशीट एडमिशन के समय जमा करना होगा.
CUET UG 2025 Application Fees आवेदन फीस
CUET UG 2025 के लिए आवेदन के साथ 3 विषय के लिए जनरल कैटगरी को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 900 रुपये देने होंगे. एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 800 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है. तीन विषय के बाद एडिशनल सब्जेक्ट जोड़ने के लिए प्रति विषय जनरल कैटगरी को 400 रुपये देने होंगे. साथ ही EWS / OBC को 375 रुपये और SC / ST / PH को 350 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें-UPSC CSE Exam Registration: सिविल सर्विस परीक्षा के लिए जल्द करें upsc.gov.in पर अप्लाई, लास्ट डेट कल
इतनी भाषा में होगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी की परीक्षा एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. इस परीक्षा में स्टूडेंट्स अपनी मन-पसंद भाषा का चुनाव कर सकते है. ये परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. एग्जाम का आयोजन कुल 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगा. एग्जाम की डेट की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि मई या जून में एग्जाम का आयोजन किया जा सकता है. हालांकि ये स्थिति जल्द ही साफ हो जाएगी. स्टूडेंट्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Saif Ali Khan Attack Case: कैसी है सैफ की तबीयत? मुंबई पुलिस की जांच कहां तक पहुंची? बीते 24 घंटों में क्या कुछ हुआ, जानें सबकुछ
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ : तीसरा अमृत स्नान, अखाड़े कर रहे स्नान, हेलीकॉप्टर कर रहे पुष्प वर्षा और श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम
February 3, 2025 | by Deshvidesh News