Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

CM चुने जाने पर रेखा गुप्ता को केजरीवाल, आतिशी, बांसुरी स्वराज सहित कई नेताओं ने दी बधाई 

February 20, 2025 | by Deshvidesh News

CM चुने जाने पर रेखा गुप्ता को केजरीवाल, आतिशी, बांसुरी स्वराज सहित कई नेताओं ने दी बधाई

रेखा गुप्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है. बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी.  ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली की जनता से किए गए सारे वादे वह पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे.”

दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई. यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालों से किए गए वादे पूरे होंगे. दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा.”

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “दिल्ली की विकास और प्रगति के नए युग की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं.”

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “रेखा गुप्ता जी को भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपका नेतृत्व देश की राजधानी दिल्ली के विकास को नई दिशा प्रदान करेगा. यह महत्वपूर्ण अवसर प्रधानमंत्री मोदी के महिला सशक्तिकरण के संकल्प को और अधिक दृढ़ता प्रदान करता है. आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.”

बीजेपी से लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “बहुत ही गौरव की बात है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री मेरी लोकसभा क्षेत्र से हैं. दिल्ली में हम सब पूरी ताकत से काम करेंगे. दिल्ली में भाजपा अपने एक-एक संकल्प को पूरा करेगी.”

भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “रेखा जी का एक लंबा अनुभव है. पीएम मोदी का महिला सशक्तिकरण को लेकर जो संदेश है, दिल्ली को महिला सीएम देना उसी को दर्शाता है. उनको छात्र राजनीति, निगम और संगठन का अनुभव है. सरकार और संगठन को इसका लाभ होगा. पीएम मोदी के विकसित भारत और विकसित दिल्ली के संकल्प को लेकर हमारी नई टीम आगे बढ़ेगी.”

त्रिनगर विधानसभा के भाजपा विधायक तिलकराम गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “दिल्ली के अंदर 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी और महिला मुख्यमंत्री बन रही है. हमारी नेता बहुत ही कर्मठ और जुझारू हैं. दिल्ली के विकास के लिए हम काम करेंगे.”

महरौली से भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने कहा, “भाजपा ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर अपनी नीति बनाती है. आज विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को नेता चुना गया है. मेरी उनको ढेर सारी शुभकामनाएं हैं. वह छात्र राजनीति से यहां तक पहुंची हैं. पूरा भरोसा है कि वह दिल्ली का विकास अच्छे से करेंगी.”

विधायक करनैल सिंह ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री देकर बहुत अच्छा निर्णय लिया. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि दिल्ली की भाजपा सरकार अच्छे से चले.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp