राजेंद्र कुमार के नाती’डर्टी ग्रिम’से दुनिया भर में मचा रहे हैं धूम, पापा हैं हॉलीवुड फिल्म मेकर, करम पटेल को देख आप भी कहेंगे- परिवार का ‘अगला स्टार’
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

गुजरे जमाने के एक्टर राजेंद्र कुमार हिंदी सिनेमा के एक शानदार एक्टर रहे हैं. 50 और 60 के दशक में राजेंद्र कुमार ने बतौर एक्टर कई हिट फिल्में दी हैं. राजेंद्र कुमार ने साल 1950 में फिल्म जोगन से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में, जिसमें मदर इंडिया, घर संसार, धूल का फूल, धर्मपुत्र, मेरे महबूब और आप आए बहार आई शामिल हैं. राजेंद्र कुमार के बाद उनके बेटे कुमार गौरव भी कई हिट फिल्मों में नजर आए लेकिन पिता जैसा नाम नहीं कमा सके. वहीं, राजेंद्र कुमार के नाती करम पटेल ने एक्टिंग से अलग सिंगिंग में अपना नाम कमाया. करम पटेल एक मशहूर रैपर हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
कौन हैं राजेंद्र कुमार के नाती?
करम पटेल, राजेंद्र कुमार की बेटी डिंपल के बेटे हैं, जो एक रैपर हैं. करम का स्टेज नेम ‘डर्टी ग्रिम’ है. करम की कई एलबम रिलीज हो चुकी हैं., जिसमें किंग ऑफ टैरर मिक्सटेप, डम इट डाउन, प्रोजेक्ट महीम, द ग्रेव डिगर और रिलॉडेड शामिल हैं. करम का खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल है, जिसका नाम जेनोसाइड एंटरटेनमेंट है. करम के पिता राजू पटेल हॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं. बता दें, करम पटेल डर्टी ग्रिम नाम से इंस्टाग्राम पर हैं, जिन्हें संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त भी फॉलो करती हैं. संजय दत्त की बहन करम पटेल की मामी लगती हैं, जिन्होंने एक्टर कुमार गौरव से शादी रचाई थी.
राजेंद्र कुमार के बारे में
बता दें, बतौर प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार ने द ट्रेन, लव स्टोरी, लवर्स, नाम, जुर्रुत, फूल और द जंगल बुक जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. सिनेमा में शानदार योगदान के लिए राजेंद्र कुमार को साल 1970 में पद्मश्री से नवाजा गया था. राजेंद्र कुमार को ‘जुबली कुमार’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 25 हफ्ते तक चला करती थी. राजेंद्र कुमार ने 50 और 60 के दशक में बॉक्स ऑफिस के टॉप एक्टर्स में से एक थे. राजेंद्र कुमार का निधन 12 जुलाई 1999 में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. राजेंद्र कुमार का निधन उनके बेटे के जन्मदिन से एक दिन पहले और खुद के बर्थडे से 8 दिन पहले हुआ था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
व्हाइट हाउस पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी, थोड़ी देर में राष्ट्रपति ट्रंप से होगी द्विपक्षीय वार्ता
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
पिंक टॉयलेट में खोल दी चिप्स-कुरकुरे की दुकान, देख लोग बोले- यहां कुछ भी संभव है
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
नीलम शिंदे के साथ अमेरिका में क्या कुछ हुआ, पुलिस ने NDTV को बताई हर एक बात
February 28, 2025 | by Deshvidesh News