CM नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में जरूर आना चाहिए: पप्पू यादव
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव अपने बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने इस बार सीएम नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में संभावित एंट्री से लेकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर काफी कुछ हुआ है. पूर्णिया से पटना जाने के दौरान वह शनिवार को बेगूसराय पहुंचे. बेगूसराय के पावर हाउस चौक पर कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोकसभा सदस्य पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में आकर जदयू को संभालना चाहिए. दरअसल, कुछ समय से निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. इसे लेकर बयानबाजियों का दौर भी जारी है. इस बीच पप्पू यादव का ये बयान आया है और उन्होंने भी निशांत कुमार को राजनीति में आने की सलाह दी है. पप्पू यादव ने कहा कि निशांत निश्चित रूप से एक सरल, एक विनम्र लड़के हैं. जदयू में ऐसे कई लोग हैं जो पीठ में छुरा घोंपने कर बीजेपी में मिलना चाहते हैं. बीजेपी जदयू को तोड़ना चाह रही है. मुंह में राम बगल में छुरी वाली हालत है. आज यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि निशांत को आकर जल्दी संभालना चाहिए.
जदयू को बीजेपी पर भरोसा नहीं करना चाहिए
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि जदयू के लोग लगातार दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में हैं. अब ऐसी स्थिति है कि बीजेपी जदयू को तोड़ने का प्रयास करेगे. नीतीश कुमार को सिर्फ तभी तक रखा हुआ है जब तक चुनाव हो रहा है. चुनाव के बाद उनका वही होगा जो शिंदे का, रेड्डी का एवं उनके परिवार का हाल हुआ. वही इनका हाल होगा. इसीलिए जदयू को किसी कीमत पर बीजेपी पर भरोसा नहीं करना चाहिए. कांग्रेस हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान करती है. हम कभी रेस में नहीं रहते हैं, कन्हैया और हमको जो दायित्व मिलेगा, कोशिश करेंगे कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विचारों और बिहार को बचाने के लिए आगे बढ़े.बाबा बागेश्वर के बारे में पूछने पर पप्पू यादव ने कहा कि हमको समझ में नहीं आ रहा है कि यहां कौन बागेश्वर की बात होती है. कुंभ आस्था से जुड़ी चीज है, बागेश्वर बाबा जब पैदा नहीं हुए थे तब से कुंभ चल रहा है.
बेगूसराय से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के हैं शौकीन तो सिर्फ 2 चीजों से बनाएं स्वादिष्ट बर्फी, नोट करें रेसिपी
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Salary Hike in 2025: इस साल कर्मचारियों की सैलरी 9.2% बढ़ने का अनुमान, किसे ज्यादा फायदा?
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
बजट से पहले केंद्र सरकार ने किया आठवें वेतन आयोग का ऐलान, जानें क्या काम करता है यह आयोग
January 16, 2025 | by Deshvidesh News