25 दिसंबर बेबी जॉन को पछाड़ने वाली साउथ की इस फिल्म के एक्टर ने कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड लेने से किया मना, जानें क्या है वजह
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन खूब चर्चा में रही थी. हालांकि 160 से 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 56 से 59 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल की थी. जबकि इस फिल्म से टकराने साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की मैक्स 25 दिसंबर को ही रिलीज हुई थी, जिसने 50 से 60 करोड़ के बजट में 60–62 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया था. वहीं कन्नड़ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी. लेकिन हिट फिल्म देने के बावजूद हाल ही में एक्टर किच्चा सुदीप ने कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड लेने से मना कर दिया है.
कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने 2019 की फिल्म पैलवान में अपनी भूमिका के लिए कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार के लिए बेस्ट एक्टर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद इस सम्मान को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने यह कहते हुए इस सम्मान को अस्वीकार कर दिया कि उन्होंने कई साल पहले पुरस्कार न लेने का पर्सनली फैसला लिया था, जिसे वह जारी रखना चाहते हैं.
Respected Government of Karnataka and Members of the Jury,
It is truly a privilege to have received the state award under the best actor category, and I extend my heartfelt thanks to the respected jury for this honor. However, I must express that I have chosen to stop receiving…
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 23, 2025
एक्टर ने एक्स पर लिखा, कर्नाटक सरकार और जूरी के सदस्यों का आदरणीय, बेस्ट एक्टर कैटेगरी में राज्य पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में मेरे लिए सौभाग्य की बात है, और मैं इस सम्मान के लिए सम्मानित जूरी को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं. हालांकि, मुझे यह व्यक्त करना चाहिए कि मैंने कई वर्षों से पुरस्कार लेना बंद कर दिया है, यह फैसला लेना का मेरा पर्सनल कारण है, जिसे मैं बरकरार रखना चाहता हूं. ऐसे कई योग्य एक्टर हैं, जिन्होंने अपने काम में अपना दिल लगाया है और वे इस प्रतिष्ठित सम्मान की मुझसे कहीं अधिक सराहना करेंगे. उनमें से किसी एक को यह सम्मान प्राप्त करते देखना मेरे लिए और भी अधिक खुशी की बात होगी.
आगे उन्होंने लिखा, लोगों को एंटरटेन करने के लिए मेरा समर्पण हमेशा पुरस्कारों की अपेक्षा के बिना रहा है और जूरी से यह सम्मान मुझे उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन के रूप में कार्य करता है. मुझे चुनने के लिए मैं जूरी के प्रत्येक सदस्य का आभारी हूं, क्योंकि यह सम्मान अपने आप में मेरा पुरस्कार है. मैं जूरी के सदस्यों और राज्य सरकार से अपने निर्णय से होने वाली किसी भी निराशा के लिए ईमानदारी से क्षमा चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि आप मेरे निर्णय का सम्मान करेंगे और मेरे द्वारा चुने गए मार्ग पर मेरा समर्थन करेंगे. एक बार फिर, मैं जूरी के माननीय सदस्यों और राज्य सरकार को मेरे काम को मान्यता देने और इस पुरस्कार के लिए मुझ पर विचार करने के लिए धन्यवाद करता हूं.
इस फैसले को शेयर करने के बाद एक्टर के फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये उम्मीद थी. आप इससे ज्यादा डिजर्व करते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, बधाई हो अन्ना. और भी बहुत कुछ बाकी है. तीसरे यूजर ने लिखा, हैट्स ऑफ टू यू.
RELATED POSTS
View all