Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Chhaava Box Office Day 9: विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी छावा, 9 दिन में कमा डाले इतने करोड़ 

February 23, 2025 | by Deshvidesh News

Chhaava Box Office Day 9: विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी छावा, 9 दिन में कमा डाले इतने करोड़

विक्की कौशल के पास अब अपने करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नई फिल्म है और यह कोई और नहीं बल्कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म छावा है. लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सिर्फ नौ दिनों में आदित्य धर की फिल्म उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इससे भी बड़ी बात यह है कि अपने दूसरे शनिवार को फिल्म ने अपने पहले शनिवार से ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया.

8वें दिन में छावा, उरी से आगे निकलने से सिर्फ 2 करोड़ रुपये पीछे रह गई. उरी का लाइफटाइम कलेक्शन 244.14 करोड़ रुपये था. 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को फिल्म ने अपने पहले शनिवार के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक छावा ने दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ रुपये दर्ज किए. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 286.75 करोड़ रुपये हो गया है. ऑक्यूपेंसी भी अच्छी रही – 56 प्रतिशत.

भारत में 8 दिनों के बाद छावा का बॉक्स ऑफिस ब्रेकअप देखें – नेट कलेक्शन (सोर्स: सैकनिल्क) 

शुक्रवार: 31 करोड़ रुपये 
शनिवार: 37 करोड़ रुपये 
रविवार: 48.5 करोड़ रुपये 
सोमवार: 24 करोड़ रुपये 
मंगलवार: 25.25 करोड़ रुपये 
बुधवार: 32 करोड़ रुपये 
गुरुवार: 21.50 करोड़ रुपये 
सप्ताह 1 कुल: 219.25 करोड़ रुपये 
शुक्रवार (दिन 8): 23.5 करोड़ रुपये 
शनिवार (दिन 9): 44 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) 
टोटल: 286.75 करोड़ रुपये 

डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में हैं. इसमें रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार में हैं. अक्षय खन्ना इस फिल्म में औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp