Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की 2025 की पहली हिट मूवी होगी स्काई फोर्स? दूसरे दिन ओपनिंग से हुई डबल कमाई!
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

Sky Force 2 Days Box Office Collection: 2024 में बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में जैसी फ्लॉप फिल्में देने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए लगता है 2025 शुभ साबित हो सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि स्काई फोर्स का दूसरे दिन कलेक्शन कह रहा है, जो पहले दिन के मुकाबले डबल है. हालांकि फिल्म का बजट 160 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसके चलते अभी यह कहना की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप मुश्किल है. लेकिन फैंस को उम्मीद है कि स्काई फोर्स अक्षय कुमार की 2025 की हिट फिल्म साबित होने वाली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 19 करोड़ तक का था. इसके बाद 75.51 प्रतिशत की उछाल के साथ दूसरे दिन 21.50 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने अपने नाम किया. इसके चलते दो दिनों का कलेक्शन 33.75 करोड़ रुपए रहा.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अक्षय कुमार की आखिरी बड़ी हिट 2021 में आई सूर्यवंशी थी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट 160 करोड़ का था. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 293 करोड़ कमाए थे. वहीं खेल खेल में, सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन रानीगंज, सेल्फी, राम सेतु, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि अक्षय कुमार के कैमियो वाली सिंघम अगेन ने 250 करोड़ के बजट में 372.4 करोड़ की कमाई हासिल की थी. जबकि स्त्री 2 में स्पेशल कैमियो के चलते कम बजट की फिल्म ने 857.15 करोड़ की कमाई की थी.
गौरतलब है कि 26 जनवरी के मौके पर बीते साल ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर रिलीज हुई थी, जिसने 250 करोड़ के बजट में दुनिया भर में 358.83 करोड़ की कमाई हासिल की थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत के लिए सऊदी अरब को ही क्यों चुना, किसका क्या हित है
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग ने काम शुरू किया
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
पुणे में गुलेन बैरी सिंड्रोम के मिले 22 मरीज, जानें क्या होती है ये बीमारी, लक्षण और इलाज
January 22, 2025 | by Deshvidesh News