Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल को मिली धमाकेदार ओपनिंग, छावा ने छापे इतने करोड़
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Chhaava Box Office Collection Day 1: लंबे इंतजार के बाद फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. छावा के ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. विक्की कौशल की इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. अब छावा के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने अच्छी कमाई की है.
सैकनिल्क के आकंड़ों के अनुसार खबर बनाने तक छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 22.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. जिसमें बदलाव होने की संभावना है. अगर अब तक के आंकड़ों की मानें तो दो साल बाद विक्की कौशल की बड़ी ओपनिंग मिली है. उनकी पिछली फिल्म बैड न्यूज बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. बात करें फिल्म छावा की तो डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं छावा दर्शकों को मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के गहन और मनोरंजक जीवन से रू-ब-रू कराती है. ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में दिख रहे हैं.
एक्टिंग की बात करें तो विक्की कौशल ने अपना सबकुछ इस फिल्म में झोंक दिया है. अब फिल्म उनकी है, बड़ा बजट है और प्रोड्यूसर्स ने इतना बड़ा दांव खेला है तो यह उनके लिए करना जरूरी भी था. उनका काम अच्छा है, लेकिन उनका डायलॉग डिलीवरी एक दो मौकों को छोड़कर रोंगटे खड़े नहीं करती है. फिर उनकी डायलॉ्ग डिलीवरी देखकर हमें बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर की याद आ जाती है तो मराठा योद्धा के किरदार में पहले ही छा चुका है. औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना छा गए हैं. विक्की कौशल जहां फिल्म में अतिउत्साह में नजर आते हैं, वहीं अक्षय खन्ना की शांत और संयम भरी एक्टिंग कमाल की है. रश्मिका मंदाना का काम ठीक-ठाक है. विनीत कुमार सिंह खूब जमे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RBI Maintains Repo Rate at 6.5%: Growth with Caution Amid Global Uncertainty
April 8, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में अघोरी बाबा कालपुरुष की भविष्यवाणी ने चौंका दिया भक्तों को, होने वाला है बड़ा बदलाव
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली चुनाव में BJP की ‘आंधी’ में उड़े दूसरी पार्टी के उम्मीदवार, लगभग 80 फीसदी कैंडिडेट्स की जब्त हुई जमानत
February 9, 2025 | by Deshvidesh News