ChatGPT ने बचाई जान..जिस मर्ज को डॉक्टर भी नहीं पकड़ सके, उस बीमारी को AI ने पकड़ लिया
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

ChatGPT saved life: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के बारे में आज की तारीख में ऐसा ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मुश्किल सवालों का चुटकियों में जवाब देने वाला AI इन दिनों किसी और वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी की जान बचा सकता है? हाल ही में एक शख्स ने रेयर किडनी की बीमारी ‘ChatGpt’ की मदद से ठीक कर ली, ऐसा दावा किया जा रहा है. आजकल की कमाल की तकनीक ने हमारी जिंदगी में कई अहम बदलाव लाए हैं. हाल ही में एक व्यक्ति ने दावा किया कि ChatGPT ने उसे एक गंभीर, जानलेवा बीमारी का निदान कर उसकी जान बचाई. इस व्यक्ति ने Reddit पर अपनी कहानी साझा की, जिसमें उसने बताया कि एक हल्की वर्कआउट के बाद अचानक उसके शरीर में भारी दर्द और कमजोरी महसूस हुई. जब उसका स्वास्थ्य बिगड़ा, तो उसने ChatGPT से सलाह ली और वह चौंक गया जब AI ने उसे तुरंत अस्पताल जाने का सुझाव दिया.
ChatGPT ने पहचान की ‘रैब्डोमायोलाइसिस’
व्यक्ति ने जब अपने लक्षणों की जानकारी ChatGPT को दी, तो AI ने उसे बताया कि उसके लक्षण ‘रैब्डोमायोलाइसिस’ (Rhabdomyolysis) से मेल खाते हैं, जो एक गंभीर स्थिति है. रैब्डोमायोलाइसिस में मांसपेशियों की क्षति तेजी से होती है, जिससे किडनी को नुकसान, मेटाबोलिक एसिडोसिस और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन जैसी जटिलताएं हो सकती हैं. अगर इसे इलाज न मिले, तो यह मौत का कारण भी बन सकता है.
इमरजेंसी में जाना पड़ा अस्पताल
ChatGPT की सलाह पर उस व्यक्ति ने तुरंत अस्पताल जाकर परीक्षण करवाया और परिणामस्वरूप उसे रैब्डोमायोलाइसिस का पता चला. व्यक्ति ने कहा कि “उन्होंने मेरे रक्त परीक्षण किए और पता चला कि मुझे गंभीर रैब्डोमायोलाइसिस हो गया था. मुझे एक हफ्ते तक अस्पताल में IVs और निगरानी में रहना पड़ा.”
ChatGPT ने किया सटीक निदान
दिलचस्प बात यह थी कि उस व्यक्ति ने अपने टेस्ट रिजल्ट्स का विश्लेषण ChatGPT से किया और पाया कि AI द्वारा दी गई जानकारी और डॉक्टर के निदान में कोई अंतर नहीं था. व्यक्ति ने बताया कि, “ChatGPT ने मुझे पहले ही बता दिया था कि क्या हो रहा है, इससे पहले कि डॉक्टर मुझे बताए.”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और दुनियाभर से यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “OP(ऑरिजनल पोस्टर) खुश हूं कि आप ठीक हैं और हां, ChatGPT इन मामलों में बहुत अच्छा है.” वहीं एक और यूजर ने कहा, “यह वही तरीका है जिसमें GPT को मेडिकल सलाह के लिए उपयोग किया जाना चाहिए. आप लक्षण बताते हैं और फिर पेशेवर डॉक्टर से पुष्टि कर सकते हैं. यह वेबMD से कई कदम आगे है जो हर बार कैंसर का सुझाव देता है.” अब, जब लोगों को इस तकनीकी मदद का सही तरीके से इस्तेमाल करना आ गया है, तो इसके जरिए कई लोगों को जीवन में बड़ी मदद मिल सकती है.
एक और AI चमत्कार: फ्रैक्चर का निदान
हाल ही में एक महिला ने Elon Musk के Grok AI चैटबोट का उपयोग किया, जिसने उसकी बेटी के फ्रैक्चर का निदान किया, जो पहले डॉक्टरों ने मिस कर दिया था. महिला ने Grok को अपनी बेटी के X-ray को विश्लेषण करने के लिए कहा और बाद में विशेषज्ञ ने पुष्टि की कि उसे डिस्टल रेडियल हेड फ्रैक्चर था.
ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूपी में 95 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया की दवा, बचे लोगों 4 मार्च तक देने का लक्ष्य, जानें क्या है Filariasis और इसके कारण
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
सकट चौथ पर दान का है बहुत महत्व पर इन चीजों का इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए दान
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025 : किस समय कौन सा अखाड़ा संगम में करेगा अमृत स्नान, यहां देखें लिस्ट
January 13, 2025 | by Deshvidesh News