Celebrity MasterChef: किसी भी जज ने नहीं चखा उषा ताई का खाना, प्रोमो देख भड़के यूजर्स, बोले- उम्र का लिहाज करते हैं नहीं तो…
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

टीवी का फेमस शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. शो में टीवी के मशहूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम मराठी एक्ट्रेस उषा नंदकर्णी भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. वहीं शो का नया प्रोमो जारी हो चुका है. प्रोमो में देखा जा रहा है कि उषा नंदकर्णी का खाना चखने से जजों ने साफ मना कर दिया है. शो का प्रोमो वायरल होने के बाद लोगों ने मराठी एक्ट्रेस उषा नंदकर्णी को ही गलत ठहराया है. ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ-साथ कोरियोग्राफर फराह खान भी जज कर रही हैं.
जजों ने क्यों नहीं चखा उषा नंदकर्णी का खाना?
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के हालिया प्रोमो ने बवाल मचा दिया है. इसमें उषा नंदकर्णी के खाने को चखने से जज ने हाथ खड़े कर लिये हैं. वहीं प्रोमो में फराह खान ने उषा नंदकर्णी से पूछा है कि उन्होंने खाने में क्या बनाया है? इस पर उषा नंदकर्णी ने फराह को जवाब दिया उन्होंने ड्राई चिकन बनाया है. फराह ने चेक कर इसे कच्चा बताया. इसके बाद रणवीर बरार ने कहा, अगर हम लोगों ने इसे खा लिया तो बीमार पड़ सकते हैं. उषा नंदकर्णी ने कहा मैंने चाकू डालकर चेक किया है. फराह ने कहा, जब शेफ बोले तो तभी सुनना है उनको. उषा नंदकर्णी बोली- तो मुझे बोलना चाहिए ना’. फराह ने जवाब दिया- कभी-कभी आप सुनते ही नहीं हो’.
उषा नंदकर्णी पर गुस्साए लोग
वहीं प्रोमो में उषा नंदकर्णी का व्यवहार देख लोग उनपर गुस्सा कर रहे हैं. इस पर एक यूजर लिखता है, ‘उषा ताई तो सच में बहुत कड़क है, मुंहफट और इरिटेटिंग हैं, उनकी उम्र का लिहाज करते हैं, नहीं तो उषा ताई बहुत इरिटेटिंग हैं’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘उषा ताई तो हमेशा से ओल्ड एज कार्ड खेलती हैं और किसी की नहीं सुनतीं’. आपको बता दें, उषा नंदकर्णी टीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मां का रोल प्ले कर चुकी हैं. शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सुशांत की पत्नी का किरदार निभाया था. यह शो आज भी घर-घर पॉपुलर है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
JAC Exam Postpone: 14 जनवरी की परीक्षा पोस्टपोन, इस नए शेड्यूल पर होगा एग्जाम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
25 साल पहले जिस होटल में किया चौकीदार का काम, बेटे ने उसी जगह पिता को खिलाया महंगा खाना
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
बहुत ज्यादा स्ट्रेस से होती हैं हार्ट की ये दिक्कतें, कैसे कमजोर होने लगता है आपका दिल, जानिए
January 30, 2025 | by Deshvidesh News