दुल्हन की गोद में दूल्हे ने ली अंतिम सांस, फेरों के बीच आखिर ये हुआ क्या?
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

28 साल के हर्षित चौबे अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पहल जी रह थे. धूमधाम से बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए आए थे. शादी समारोह के दौरान सब कुछ सही चल रहा था. हर किसी के चेहरे में खुशी थी. कुछ ही देर में वरमाला हुई और फिर फेरों की रस्में शुरू की गई. लेकिन कुछ ही पल में सब कुछ बदल गया. शहनाई वाले घर में मातम छा गया. लाल जोड़े में बैठी हर्षित चौबे की दुल्हन की जिंदगी मानो एक पल में थम गई. जिसके साथ वो अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाली थी, उसी ने गोदी में दम तोड़ दिया.
हर्षित चौबे को आया हार्ट अटैक
ये दुखद मामला मध्यप्रदेश के सागर का है. शादी के मंडप में फेरों के दौरान दूल्हे हर्षित चौबे की मौत हो गई. फेरों के समय हर्षित चौबे को घबराहट हो रही थी और सीने में दर्द की भी शिकायत थी. ऐसे में माना जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया है. उसने बाजू में बैठी अपनी दुल्हन से दर्द की बात शेयर भी की थी. लेकिन उनको लगा कि शायद थकावट की वजह से ये हो रहा है. लेकिन कुछ ही मिनटों में हर्षित चौबे ने दुल्हन की गोद में सिर रखकर और अचेत हो गए.
शादी में आए लोग भागते हुए हर्षित चौबे के पास गए, देखते ही देखते हर्षित चौबे ने दमतोड़ दिया और पंडित ने मंत्रोच्चार रोक दिए. दूल्हे हर्षित को परिवार वाले मंडप से उठाकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हर्षित चौबे की मां अपने बेटे और नई बहू का इंतजार घर पर बेसब्री से कर रही थी. लेकिन घर में बेटे का शव आया. शनिवार को पैतृक गांव जैसीनगर में हर्षित चौबे का अंतिम संस्कार किया गया. हर्षित का गोपालगंज में मेडिकल स्टोर था और कुछ महीने पहले ही उसकी शादी तय हुई थी.
ये भी पढ़ें-सैफ अली खान पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने ठाणे से पकड़ा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पीयूष गोयल का US टैरिफ टेरर को लेकर भारतीय इंडस्ट्रीज को मंत्र – कॉन्फिडेंट रहें, साहसी बनें
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
हर महिला को पता होने चाहिए सर्वाइकल कैंसर के बारे में ये 4 फैक्ट्स, क्या आप जानते हैं?
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
रैप की दुनिया का पहला बादशाह, हनी सिंह-रफ्तार भी इसके आगे कुछ नहीं, अंडरवर्ल्ड की धमकी से बर्बाद हुआ करियर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News