Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दुल्हन की गोद में दूल्हे ने ली अंतिम सांस, फेरों के बीच आखिर ये हुआ क्या? 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

दुल्हन की गोद में दूल्हे ने ली अंतिम सांस, फेरों के बीच आखिर ये हुआ क्या?

28 साल के हर्षित चौबे अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पहल जी रह थे. धूमधाम से बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए आए थे. शादी समारोह के दौरान सब कुछ सही चल रहा था. हर किसी के चेहरे में खुशी थी. कुछ ही देर में वरमाला हुई और फिर फेरों की रस्में शुरू की गई. लेकिन कुछ ही पल में सब कुछ बदल गया. शहनाई वाले घर में मातम छा गया. लाल जोड़े में बैठी हर्षित चौबे की दुल्हन की जिंदगी मानो एक पल में थम गई. जिसके साथ वो अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाली थी, उसी ने गोदी में दम तोड़ दिया.

हर्षित चौबे को आया हार्ट अटैक

ये दुखद मामला मध्यप्रदेश के सागर का है. शादी के मंडप में फेरों के दौरान दूल्हे हर्षित चौबे की मौत हो गई. फेरों के समय हर्षित चौबे को घबराहट हो रही थी और सीने में दर्द की भी शिकायत थी. ऐसे में माना जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया है. उसने बाजू में बैठी अपनी दुल्हन से दर्द की बात शेयर भी की थी. लेकिन उनको लगा कि शायद थकावट की वजह से ये हो रहा है. लेकिन कुछ ही मिनटों में हर्षित चौबे ने दुल्हन की गोद में सिर रखकर और अचेत हो गए. 

शादी में आए लोग भागते हुए हर्षित चौबे के पास गए, देखते ही देखते हर्षित चौबे ने दमतोड़ दिया और पंडित ने मंत्रोच्चार रोक दिए. दूल्हे हर्षित को परिवार वाले मंडप से उठाकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

हर्षित चौबे की मां अपने बेटे और नई बहू का इंतजार घर पर बेसब्री से कर रही थी. लेकिन घर में बेटे का शव आया. शनिवार को पैतृक गांव जैसीनगर में हर्षित चौबे का अंतिम संस्कार किया गया. हर्षित का गोपालगंज में मेडिकल स्टोर था और कुछ महीने पहले ही उसकी शादी तय हुई थी.

ये भी पढ़ें-सैफ अली खान पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने ठाणे से पकड़ा

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp