Celebrity MasterChef: कच्चा रह गया आयशा जुल्का का चिकन, टीवी की इस बहू से मिली करारी हार, कुछ ही दिनों में हुईं शो से बाहर
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

टीवी रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो चुका है. जैसे-जैसे शो के दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे यह शो कंटेस्टेंट्स के लिए चैलेंजिंग और दर्शकों के लिए और भी मजेदार हो जाता रहा है. शो में टीवी और फिल्म स्टार्स अपना कुकिंग टैलेंट दिखा रहे हैं. वहीं, शो के लेटेस्ट चैलेंज में फिल्म एक्ट्रेस आयशा जुल्का फेल होती नजर आईं. चैलेंज में चिकन डिश बनानी थी और एक्ट्रेस का मुकाबला टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और मिस्टर फैसु से था. बता दें, लेटेस्ट प्रोमो में आयशा जुल्का को शो के जज ने उनकी डिश को लेकर कहा था कि इसे तो कोई फ्री में भी नहीं खाएगा.
किचन में हुई दो टीमों में टक्कर
चंदन प्रभाकर और अभिजीत सांवत के बाद अब आयशा जुल्का शो से बाहर हो चुकी हैं. आयशा शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. वहीं, शो से बाहर होने के बाद आयशा सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी शो के जज ने सभी सेलेब्स कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा था. पहली टीम में गौरव, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया और कविता रहे और दूसरी टीम में फैसू, आयशा, उषा नंदकर्णी और दीपिका थीं. दरअसल, इस टास्क में दोनों टीमों को थिएटर ऑडियंस के लिए डिश बनानी थी. गौरव की टीम को मैक्सिकन खाना और फैसु की टीम को कोरियाई खाना बनाने का टास्क दिया गया था. इस टास्क में गौरव की टीम जीती, जिसके बाद फैसू, दीपिका, उषा और आयशा डेंजर जोन में आ गये. जबकि उषा ताई जैसे-तैसे डेंजर से बाहर आ गईं.
आयशा जुल्का से नहीं बना चिकन
एलिमिनेशन राउंड में दीपिका को फिश, फैसु को मटन और आयशा को चिकन बनाने का चैलेंज मिला था. फैसू और दीपिका अपनी डिश से जजों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे और आयशा का चिकन कच्चा रहने की वजह से जजों को नहीं भाया. इसके बाद आयशा की इस राउंड में हार हुई और उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा. बता दें, दीपिका कक्कड़ ने हाथ में दर्द होने की वजह से शो से खुद किनारा कर लिया है.
RELATED POSTS
View all