राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस के 6 विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

राजस्थान विधानसभा में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मंत्री अविनाश गहलोत के इंदिरा गांधी पर दादी की टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के बाद विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस के छह विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
निलंबित होने वाले विधायकों में गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार शामिल हैं. इस निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर ही धरना दे दिया है. उनका कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है और मनमाने ढंग से कार्रवाई कर रही है.
विधानसभा में बढ़ते हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने NDTV से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने जो किया, वह सदन में नेता प्रतिपक्ष को कमजोर करने की कोशिश थी. कांग्रेस ने जो किया है, वह माफी के लायक नहीं है. जिस तरह से सदन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, उससे उनकी मंशा साफ हो गई थी.
पटेल ने निलंबन को सही ठहराते हुए कहा कि स्पीकर ने कड़ा फैसला लिया है, जो सदन में मर्यादा बनाए रखने के लिए जरूरी था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस अपने किए पर माफी मांगे, तो मैं उनसे बातचीत के लिए तैयार हूं.
RELATED POSTS
View all