Budget Day Gold Rate: सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी, सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

आम बजट 2025-26 के लोकसभा में पेश होने से पहले ही आज सोने की कीमतें तूफान की तरह तेजी पकड़ने (Gold Rate High) लगी. सोने की कीमतों ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. शनिवार को MCX पर सोने का भाव 82 हजार 600 रुपए पहुंच गया. वहीं घरेलू बाजार में भी सोना और तेज चमकने लगा. घरेलू बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल पर देखी जा रही हैं. बता दें कि साल 2024 के बजट में सोने से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई थी, जिसके बाद सोने के भाव में गिरावट देखी गई थी.
जानें 10 ग्राम Gold का भाव
शनिवार को बजट वाले दिन MCX पर सोने की कीमत तेजी पकड़ने लगी, जिस गोल्ड की एक्सपायरी डेट 4 अप्रैल है, उसकी कीमत 82 हजार 500 रुपए प्रति ग्राम पहुंच गई. शुक्रवार को भी सोने के रेट में तेजी देखने को मिली थी. 31 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,090 दर्ज की गई थी. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 80,120 रुपए और 20 कैरेट की कीमत 73060 प्रति 10 ग्राम रही.

आसमान छू रहा सोने का भाव
सोने का ये भाव हम इंडियन बुलियन ज्वैलर्स की वेबसाइट के मुताबिक बता रहे हैं. बता दें कि पूरे देश में एक जैसे रहते हैं. हालांकि ये कीमत बिना मेकिंग चार्ज और बिना GST के हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में सोने पर मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकता है. 1 फरवरी को सोने की कीमतें कुछ जगहों पर 84 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक दर्ज किया गया.

पिछले Budget वाले दिन गिरा था सोने का भाव
बता दें कि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्व बजट वाले दिन गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. जैसे ही बजट में सोने को लेकर आलान हुआ, कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया था कि सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 से 6 फीसदी की जा रही है. इस ऐलान के बाद ही सोने की कीमतें 4 हजार रुपए प्रतिग्राम तक घट गई थीं.
RELATED POSTS
View all