Budget 2025: बिहार का बजट है या केंद्र का? कांग्रेस ने कसा तंज, एनडीए ने बताया ऐतिहासिक
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

- गृहमंत्री अमित शाह ने बजट को लेकर कहा कि पीएम मोदी के दिल में हमेशा मध्यम वर्ग रहता है.12 लाख रुपये की आय तक जीरो टैक्स प्रस्तावित कर मध्यम वर्ग को राहत दी गयी है. सभी लाभार्थियों को बधाई.
- कांग्रेस ने केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री द्वारा विकास के चार इंजनों की बात कहे जाने को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि इतने इंजन हो गए कि बजट पूरी तरह पटरी से ही उतर गया. सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण में कहा कि कृषि, एमएसएमई (सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग), निवेश और निर्यात, विकास के चार शक्तिशाली इंजन हैं. कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वित्त मंत्री ने चार इंजनों की बात की- कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात. इतने सारे इंजन हैं कि बजट पूरी तरह से पटरी से ही उतर गया है. ”
- मायावती ने लिखा कि वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक और जन एवं देशहित का कम लगता है. अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल और दुखी क्यों? ‘विकसित भारत’ का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी है.
- राजद नेता मनोज झा ने बजट को नई बोतल में पुरानी शराब बताया है. उन्होंने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की. साथ ही उन्होंने बजट पर बहस की चुनौती भी दी.
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है. हर क्षेत्र का समुचित अध्ययन करने के बाद एक नया नक्शा तैयार किया गया है. यह एक समग्र बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा.
- पूर्व प्रधानमंत्री एजडी देवगौड़ा ने बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग, चिकित्सा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ देने के लिए कई अच्छे बिंदु उठाए हैं. मैं इस बजट का स्वागत करता हूं.
- महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शानदार बजट पेश किया है. इसे मध्यम वर्ग के लिए ड्रीम बजट कहा जा सकता है. आयकर छूट स्लैब में बदलाव किया गया है और आयकर छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है. यह घोषणा भारत की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी. इससे लोगों के एक बड़े वर्ग के हाथ में खर्च करने लायक आय होगी, खरीदारी होगी, मांग बढ़ेगी और एमएसएमई को लाभ होगा, रोजगार पैदा होगा.
- जदयू सांसद संजय कुमार झा ने केंद्रीय बजट पर कहा, “बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. मखाने की वैश्विक मांग है. मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, यह एक बड़ी घोषणा है. पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है. कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है. मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, राहत है’
- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बजट पर तंज करते हुए कहा कि मुझे यह समझ नहीं आया कि यह बिहार सरकार का बजट है या केंद्र सरकार का? बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम नहीं सुनने को मिला.
- डीएमके के नेता दयानिधि मारन ने बजट को निराशाजनक बताया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बजट दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए लाया गया. साथ ही उन्होंने टैक्स की छूट को भ्रामक बताया है. साथ ही उन्होंने मध्य वर्ग को निराश करने वाली बजट बताया है.
RELATED POSTS
View all