संगम पर भगवा समंदर…. महाकुंभ का सबसे अद्भुत वीडियो देखिए
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी कई श्रद्धालु आए हैं. यह सभी श्रद्धालु खुद को सौभाग्यशाली बता रहे हैं. उनका कहना है कि वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें महाकुंभ में आने का मौका मिला. यहां आकर उन्हें आनंद की अनुभूति प्राप्त हो रही है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. वहीं, महाकुंभ का अद्भुत वीडियो सामने आया है.
महाकुंभ : देखिए अद्भुत वीडियो…
महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नागा श्रद्धालुओं ने खींचा ध्यान और बने आकर्षण का केंद्र ✨? pic.twitter.com/ZglpOvxesz
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 14, 2025
कुंभ मेला क्षेत्र में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है और वीडियो में यह दृश्य एक अद्भुत श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनकर उभरता है. भव्य भक्ति संगम में स्नान के लिए आगे बढ़ते भक्तों की झलकियों में एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिल रहा है. चारों ओर भगवा रंग ही भगवा रंग दिखाई दे रहा है, जो इस जगह की अध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा को और भी प्रकट कर रहा है.
वीडियो में भक्तगण भक्ति भाव से इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने के लिए एक साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं. अस्था का रंग हर जगह बिखरा हुआ है, जो इस धार्मिक आयोजन के महत्व को और बढ़ाता है.
महाकुंभ के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को सुबह से अखाड़ों के साधु संतों का अमृत स्नान जारी है. इस बीच आज करीब 2.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. हालांकि, स्नान का सिलसिला अभी जारी है.

एक ओर अमृत स्नान के लिए निकलने वाले अखाड़ों के साथ चल रहे श्रद्धालु जगह-जगह पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाते दिखे तो दूसरी ओर स्नान करने के लिए आए श्रद्धालुओं का जत्था हाथों में तिरंगा थामे राष्ट्रीय एकता का संदेश देता दिखाई दिया.

बता दें कि महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान का शुभारंभ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हुआ. संगम के त्रिवेणी तट पर लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों का अद्भुत संगम देखने को मिल. इस ऐतिहासिक अवसर पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था को नया आयाम दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली में लहराया भगवा, बिहार चुनाव पर कितना पड़ेगा असर; क्या कुछ बोले तेजस्वी यादव
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
केंद्रीय बजट : एसबीआई रिपोर्ट ने कहा, भारतीय उद्योग जगत को सरकार की गति और मंशा से मेल खाना चाहिए
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने वालों के लिए खास इंश्योरेंस प्लान, जान लें इसके फायदे
January 14, 2025 | by Deshvidesh News