Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने बजट में IIT की क्षमता बढ़ाने का ऐलान किया,  मेडिकल कॉलेजों में करीब 10,000 सीटें बढ़ेंगी 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने बजट में IIT की क्षमता बढ़ाने का ऐलान किया,  मेडिकल कॉलेजों में करीब 10,000 सीटें बढ़ेंगी

Budget 2025: आज देश का आम बजट पेश किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की घोषणा की. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की घोषणा करते हुए आईआईटी की क्षमता को बढ़ाने ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवां बजट पेश करते हुए देश में पांच आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जाने की घोषणा की. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आईआईटी पटना के विस्तार की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2025 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT), मेडिकल कॉलेजों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तार और भारतीय भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.इस बार का बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के विकास पर केंद्रित रहा है. 

बजट 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र को क्‍या दिया? जानिए 10 बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री ने गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए बजट 2025 पेश किया. बजट 2025 की घोषणा करते हुए स्टूडेंट वर्ग के ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 23 प्रतिशत छात्रों की संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.बजट 2014 के बाद 6,500 छात्रों के लिए पांच नामांकन में अतिरिक्त ग्रेड-स्टूडियो के निर्माण के लिए धन को डायवर्ट करने का प्रस्ताव है. 

अगले साल पूरे भारत में मेडिकल कॉलेजों में करीब 10,000 सीटें बढ़ेंगी. सरकार की योजना अगले पांच सालों में कुल 75,000 सीटें जोड़ने की है. इसके साथ ही उन्होंने अगले पांच सालों में देश भर में करीब 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की घोषणा की है. सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा के लिए सरकार भारतीय भाषा पुस्तक योजना के साथ भारतीय भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देगी.

क्या आपको पता है बजट में सबसे ज्यादा पैसा किसे दिया गया? 

देश में लगभग पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें वैश्विक विशेषज्ञता होगी. ताकि युवाओं को ‘मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड’ के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किए जा सकें.केंद्र शिक्षा के लिए एआई में उत्कृष्टता शिक्षा के तीन क्षेत्रों की घोषणा करेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सभी एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे उन्हें हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने और बढ़ने का विश्वास मिलेगा.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp