चेहरे पर दिखते हैं ओपन पोर्स या बड़े गड्ढे तो इन्हें कम करेंगी रसोई की ये 5 चीजें, जान लीजिए जबरदस्त नुस्खे | Open Pores Home Remedies
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Open Pores Home Remedies: चेहरे पर, गाल पर या ठुड्डी के आस-पास ओपन पोर्स की दिक्कत हो जाती है. यह ओपन पोर्स गड्ढे की तरह नजर आते हैं और त्वचा के टेक्सचर को खराब करते हैं. जेनेटिक्स, एक्सेस सीबम प्रोडक्शन, एजिंग और वातावरण के फैक्टर्स ओपन पोर्स को प्रभावित करते हैं. स्किन पर सीबम का प्रोडक्शन आम बात है लेकिन जब ऑयल ग्लैंड्स में या हेयर फॉलिकल्स वाली जगह जरूरत से ज्यादा सीबम बनने लगता है तो ऐसे में ये छिद्र बड़े हो जाते हैं गड्ढेनुमा दिखने लगते हैं. इन ओपन पोर्स (Open Pores) को कम करने में घर की ही कुछ चीजें काम आ सकती हैं. यहां जानिए ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए क्या करें.
ओपन पोर्स से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Open Pores
चेहरे पर मलें बर्फ
चेहरे पर बर्फ मलने से ओपन पोर्स कम होने में असर दिख सकता है. ओपन पोर्स को कम करने के लिए बर्फ के टुकड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर 15 से 20 सैकंड मलें. रोजाना सुबह चेहरे पर बर्फ मलने से ओपन पोर्स कम हो सकते हैं.

अंडे की सफेदी
ओपन पोर्स सिंकुड़ जाएं इसके लिए अंडे की सफेदी (Egg White) को फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं. एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा निकालें. इसे सीधा चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. इससे स्किन को टाइटनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और ओपन पोर्स सिंकुड़ना शुरू हो जाते हैं.

सेब का सिरका
चेहरे पर सेब का सिरका लगाने पर भी ओपन पोर्स कम हो सकते हैं. ओपन पोर्स कम करने के लिए सेब के सिरके को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाएं और इसमें रूई डुबोकर चेहरे पर लगा लें. कुछ देर बाद चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है. लेकिन, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो सेब के सिरके में थोड़ा ज्यादा पानी मिलाएं.

टमाटर का गूदा
टमाटर एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और इससे स्किन टाइटनिंग (Skin Tightening) इफेक्ट्स भी मिलते हैं. ऐसे में टमाटर के पल्प को चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स सिंकुड़ने में असर दिखता है. ओपन पोर्स पर टमाटर के गूदे को जस का तस लगाएं और इसे 15 से 20 मिनट बाद धोकर हटा लें.

नींबू और शहद का मास्क
इस नेचुरल रेमेडी (Natural Remedy) को आजमाने के लिए बराबर मात्रा में शहद और नींबू को मिला लें. इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगाकर रखें. ओपन पोर्स के लिए हफ्ते में एक बार इस घरेलू नुस्खे को आजमाने पर अच्छे रिजल्ट्स मिल सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
”अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता…”: ब्रिटेन में फिल्म ‘इमरजेंसी’ का विरोध होने पर केंद्र ने उठाया सवाल
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
हेल्थ ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन, फिटनेस मॉनिटरिंग… 5000 रुपए में ये हैं सबसे बेहतरीन 5 Smartwatches
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
घर में घुसे चोर से रियल हीरो की तरह भिड़ गए सैफ अली खान! क्या हुआ, जानिए पूरा मामला
January 16, 2025 | by Deshvidesh News