साउथ की इस फिल्म में देखें पाकिस्तान में फंसे 22 मछुआरों की कहानी, सुषमा स्वराज के प्रयासों से ही हो सके थे रिहा
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

नागा चैतन्य और साई पल्लवी अपनी बड़ी रिलीज ‘थंडेल’ के लिए कमर कस रहे हैं. यह लव-एक्शन-ड्रामा फिल्म 2018 में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है जिसमें भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था और उन्हें जेल में डाल दिया था. यह बात सभी जानते हैं कि विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज, जो विदेशों में भारतीयों के लिए एक साहसी वकील थीं, ने पाकिस्तान की जेल में बंद 22 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने में अथक योगदान दिया. प्रतिष्ठित नेता के निधन के बाद, उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने उन 22 मछुआरों की वापसी सुनिश्चित की.
निर्देशक चंदू मोंडेती आगामी फिल्म ‘थंडेल’ के साथ इस घटना को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में सुषमा स्वराज और उनके परिवार के अटूट योगदान को भी दर्शाया गया है. ‘थंडेल’ के निर्माता बनी वासु ने बांसुरी स्वराज से सुषमा स्वराज के नाम के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की वास्तविक फुटेज का उपयोग करने की अनुमति मांगी. इस पर परिवार ने पूरे दिल से उन्हें एनओसी के साथ अनुमति दे दी. अनुमति मिलने पर, बनी वासु ने आभार व्यक्त किया और एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था, “अपनी मां, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती @SushmaSwaraj garu के उल्लेखनीय कार्य को दिखाने का अवसर देने के लिए @BansuriSwaraj garu का हार्दिक आभार, जिन्होंने 2017 और 2018 में पाकिस्तानी जेलों में बंद मछुआरों को वापस लाने में हमारी #Thandel में काम किया. राजू और सत्या की हमारी वास्तविक, कठोर कहानी में नाम साझा करने की अनुमति देने में आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है. ❤️”
Heartfelt gratitude to @BansuriSwaraj garu for giving us the opportunity to showcase the remarkable work of your mother, the former Central Minister Mrs. @SushmaSwaraj garu, in bringing back the fishermen who were stuck in Pakistani jails in 2017 and 2018 in our #Thandel ?
Your… pic.twitter.com/r9tpyg00S5
— Bunny Vas (@TheBunnyVas) January 31, 2025
‘थंडेल’ में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि संदीप आर वेद एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही नेटिजन्स ने फिल्म की बड़ी रिलीज के लिए अपनी हार्दिक सराहना और शुभकामनाएं दी हैं. प्रभावशाली स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म में शानदार तकनीकी दल भी है जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद संगीत की कमान संभाल रहे हैं और शमदत ने छायांकन का काम संभाला है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवीन नूली संपादक हैं और श्रीनागेंद्र तंगला कला विभाग का नेतृत्व करते हैं. चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित, ‘थंडेल’ का निर्माण गीता आर्ट्स के बैनर तले बनी वासु द्वारा किया गया है, जिसमें अल्लू अरविंद इसे प्रस्तुत कर रहे हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी और दर्शकों को रोमांच और चरम सिनेमा की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आपको पता है फर्मेंटेड फूड्स खाने से क्या होता है? फायदे जानकर हर रोज खाने लगेंगे आप
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
बर्फीला छलावा, सिर घुमाते ही गायब हो जाता है यह उल्लू, देख चकरा जाएगा दिमाग
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
मीना कुमारी का जीजा था ये मशहूर एक्टर, 5 दशक तक किया सिनेमा पर राज, कॉमेडी किंग ने किया 300 से ज्यादा फिल्मों में काम
February 27, 2025 | by Deshvidesh News