Bihar Board Class 12th Admit Card 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड जारी, इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

BSEB Bihar Board Class 12 Admit Card 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर मौजूद है, जिसे स्कूल प्रिंसिपल अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद उन्हें बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड पर अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद छात्रों को बांटना होगा. स्टूडेंट अपने संबंधित स्कूलों से बिहार बोर्ड (Bihar Board) बीएसईबी कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा. बोर्ड द्वारा बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2025 को जारी किया गया था.
सेंट अप परीक्षा में फेल हुए थे तो नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना बेहद जरूरी है. यह एडमिट कार्ड थ्योरी विषयों की परीक्षाओं के लिए मान्य होगा. बोर्ड ने कहा कि जो स्टूडेंट सेंट अप परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उनके लिए यह मान्य है. वहीं जो स्टूडेंट सेंट अप परीक्षा में फेल हुए थे या अपसेंट रहे हैं, उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड में दर्ज परीक्षा केंद्र पर तय तिथि पाली के अनुसार स्टूडेंट को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
एडमिट कार्ड में नहीं होगा अब कोई सुधार
बोर्ड ने कहा कि बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड में किसी तरह का सुधार मसलन विषयों में सुधार नहीं किया जाएगा, क्योंकि बोर्ड ने स्टूडेंट द्वारा ऑनलाइन भरे गए सूचीकरण या परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी एडमिट कार्ड जारी किया था. बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड 2025 में सुधार के लिए समिति की ओर से स्टूडेंट को कई मौंके दिए गए थें. त्रुटियों में संशोधन के बाद ही बोर्ड ने बीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है.
Bihar DElEd 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई, 27 फरवरी को होगी परीक्षा
हेल्पलाइन नंबर जारी
बिहार बोर्ड ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल या फिर ईमेल एड्रेस- reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर मेल किया जा सकता है.
1 फरवरी से इंटर परीक्षा शुरू
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है, जो 17 फरवरी 2025 तक चलेगी. इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में 12 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
GAIL India Recruitment 2025: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
45 में भी दिखना है 25 का तो हफ्ते में 3 दिनों तक पी लीजिए पपीते के पत्तों का रस
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई में हाई-प्रोफाइल जॉब छोड़ घर पहुंचा शख्स, होमटाउन में कर रहा मज़े की नौकरी, गिनाए 5 बड़े फायदे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News