कासगंज: रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र कश्यप की हत्या, गेस्ट हाउस में मिली खून से सनी लाश
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र कश्यप की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार को राजेंद्र कश्यप अपने मीनाक्षी गेस्ट हाउस में सो रहे थे, जहां उनका शव खून से लथपथ हालत में गेस्ट हाउस के टीन शेड में पड़ा हुआ मिला. सफाई कर्मचारी ने देखा और उसने पुलिस को सूचित किया.
राजेंद्र कश्यप गोरहा गांव के निवासी थे, जबकि उनका परिवार गाजियाबाद में रहता था. गेस्ट हाउस में होटल का भी संचालन था, और वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे. लेकिन घटना के बाद जांच में किसी भी कैमरे का पता नहीं चला, जो पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सुराग बन सकता है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा, सदर सीओ आंचल सिंह चौहान सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या किसने और क्यों की.
राजेंद्र कश्यप के पास अच्छी खासी संपत्ति थी, जिसमें गांव में मकान, दुकान और जमीन शामिल हैं. गेस्ट हाउस के बाहर चर्चा है कि हत्या का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है और पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है. राजेंद्र कश्यप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा. उनके शरीर और सिर में चोट के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की आशंका के तरफ इशारा करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Explainer: आस्था का महाकुंभ, 45 दिन तक चलेगा, पौराणिक महत्व से लेकर अखाड़ों के इतिहास तक को डिटेल में जानें
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
गूगल पर ट्रेंड कर रहा है महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की यह स्टेज डांस परफॉर्मेंस, फैंस बोले- उफ्फ, ये अदा
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
जो आपको अनदेखा करे उसे… करिश्मा कपूर का 2025 का नियम, जिसने खींचा लोगों का ध्यान
January 10, 2025 | by Deshvidesh News